फ्री में फ्लाइट टिकट पाने के लिए इस Credit Card से भरवाएं पेट्रोल-डीजल- जानिए कैसे
ka-ching credit card: अगर आप अपनी कार या किसी अन्य मोटर वाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं, तो का-चिंग के क्रेडिट कार्ड (Ka-Ching Credit Card) से बिल पे करने पर आपको Free Air Ticket मिलेगी.
ka-ching credit card: अगर आप ट्रेवल करने का मन बना रहे हैं या फिर किसी काम से बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप फ्री में हवाई यात्रा (Free Air Ticket) कर सकते हैं. वो भी तब जब आप अपनी कार या किसी अन्य मोटर वाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाने के बाद का-चिंग के क्रेडिट कार्ड (Ka-CHing Credit Card) से पेमेंट करते हैं. इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको चार गुना ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Points) मिलेंगे. इन्हीं रिवार्ड्स प्लाइंट की मदद से आप फ्री में हवाई यात्रा (Free Flight Ticket) की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
IndiGo और Indian Oil की साझेदारी
देश की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने लॉन्च हुए नए क्रेडिट कार्ज के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) से साथ साझेदारी की है. इंडिगो से मिली अधिक जानकारी के मुताबिक, 6ई रिवार्ड्स का-चिंग क्रेडिट कार्डधारकों (6E Rewards ka-ching credit card) को अब इंडियन ऑयल के पंप पर फ्यूल भरवाने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितने मिलेंगे प्वाइंट्स
इंडिगो के का-चिंग कार्डहोल्डर्स को Indian Oil आउटलेट्स पर पेट्रोल-डीजल की मद में खर्च पर 4% तक एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इस एक्सीलरेटेड रिवार्ड्स प्वाइंट से जितने भी का-चिंग कार्डहोल्डर्स हैं, वो रोजाना पेट्रोल या डीजल भरवाकर 6ई पुरस्कारों के साथ फ्री फ्लाइट टिकट पा सकते हैं.
दो तरह के हैं Ka-Ching क्रेडिट कार्ड
कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल साइट पर जारी जानकारी के अनुसार, 6ई रिवार्ड्स प्रोग्राम के अंतर्गत लांच किया गया का-चिंग क्रेडिट कार्ड दो वेरियेंट्स में आता है. पहला 6ई रिवार्ड्स और दूसरा 6ई रिवार्ड्स एक्सएल. ये दोनों ही Credit Card डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रेवल पर स्पेशल बेनिफिट और बेमिसाल रिवार्ड उपलब्ध कराते हैं.
क्या है बेनीफिट
कोटक इंडिगो Ka-Ching क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को वेलकम बेनीफिट के रूप में 3,000 रुपये कीमत की कॉम्पलिमेंट्री एयर टिकट मिलेगी. का-चिंग के जितने भी कार्ड होल्डर हैं, वो अपने सभी खर्चों पर 6ई रिवार्ड्स पा सकते हैं. इस रिवार्ड्स का इस्तेमाल किसी भी वक्त एयरलाइन टिकट खरीदने में किया जा सकेगा और कोई ब्लैकआउट तारीखें नहीं होंगी.
05:58 PM IST