ICICI बैंक का ग्राहकों को तोहफा, अब Whatsapp पर मिलेगी आपके काम की ये सर्विस
लॉकडाउन (Lockdown) के समय में जब भारत सहित दुनिया भर के लोग अपने घरों में खुद को बंद करके रखे हुए हैं. ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों के पास जरूरी सेवाओं को पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने अब से अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर बैंकिंग सुविधाएं देने का फैंसला किया है.
आईसीआईसीआई बैंक ने अब से अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर बैंकिंग सुविधाएं देने का फैंसला किया है.
लॉकडाउन (Lockdown) के समय में जब भारत सहित दुनिया भर के लोग अपने घरों में खुद को बंद करके रखे हुए हैं. ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों के पास जरूरी सेवाओं को पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank) ने आज से एक नए तरह की बैंकिग सर्विस (Banking services) की शुरुआत की है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने अब से अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर बैंकिंग सुविधाएं देने का फैंसला किया है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए बैंकिग और आसान हो जाएगी.
Whatsapp पर मिलेंगी ये जरूरी बैंकिंग सेवाएं
आईसीआईसीआई बैंक ने व्हाट्सएप पर इन सर्विसेस की शुरूआत सोमवार से की है. ग्राहक व्हाट्सएप पर अपने बचत खाते की शेष राशि, अंतिम तीन लेनदेन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इंस्टेंट लोन ऑफर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक / अनब्लॉक भी व्हाट्सएप से ही करा सकते हैं. खास बात यह है कि ग्राहक अपने आसपास के तीन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम और शाखाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
With #ICICIBankWhatsAppBanking, you can now avail a host of banking services with just a few clicks, from the comfort of your home. Here’s how you can get started: https://t.co/mVY6reItJD pic.twitter.com/fC7zEKf6pR
— ICICI Bank (@ICICIBank) March 30, 2020
बैंक ने किया ट्वीट
Icici bank ने इस बारे में ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि अब आप घर बैठे ही अपने बैंकिग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके http://bit.ly/ICICIBankWhatsAppBanking आप अपने काम को आसानी से कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन लोगों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि बैंक की ये खास सुविधा सिर्फ उन लोगों को मिलेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इस सुविधा का लाभ लेने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिलेंगे कई फायदे
बता दें अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक में बचत खाता है तो आप इस नई सेवा का फायदा ले सकते हैं. साथ ही, बैंक के केवल क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहक इस सेवा का उपयोग अपने कार्ड को ब्लॉक / अनब्लॉक करने के लिए कर सकते हैं. गैर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक अपने आसपास के क्षेत्र में बैंक की शाखाओं / एटीएम का स्थान जानने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
03:20 PM IST