Instant Loan: बिना Credit Score के भी मिलेगा झंझट फ्री लोन, RBI लॉन्च कर रहा है जबरदस्त प्लेटफॉर्म
Instant Loan RBI Platform: इस Friction less credit platform से आम जनता के लिये न सिर्फ लेने की प्रकिया आसान होगी बल्कि लोन भी जल्दी मिलेगा और लोन लेने की प्रकिया के कई तरह के खर्चे भी कम होंगे.
Instant Loan RBI Platform: अब बिना किसी परेशानी और झंझट के तुरंत मिलेगा लोन क्योंकि RBI लेकर आ रहा है Friction less Credit के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जिसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा 17 अगस्त को. इस प्लेटफॉर्म को डेवलप कर रही है रिज़र्व बैंक की इनोवेशन हब टीम. इस Friction less credit platform से आम जनता के लिये न सिर्फ लेने की प्रकिया आसान होगी बल्कि लोन भी जल्दी मिलेगा और लोन लेने की प्रकिया के कई तरह के खर्चे भी कम होंगे.
कैसे काम करेगा RBI का Friction less Credit Platform?
RBI के इस पायलट प्रोजेक्ट में 1.6 लाख तक का किसान क्रेडिट कार्ड, डेरी लोन, पर्सनल लोन, बिना किसी Collateral के MSME loan और होम लोन जैसे लोन दिये जायेंगे. इस प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिये आम लोगों के लिये लोन लेना आसान, सस्ता और बिना किसी झंझट के होगा. Friction less Credit platform एक यूज़र का सारा डेटा जो अभी फिलहाल कई अलग अलग entities जैसे कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अकाउंट एग्रीगेटर, बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनियों और कई फिन- टेक कंपनियों में बिखरा हुआ है- उसे एक प्लेटफ़ॉर्म पर लेकर आयेगा जिस वजह से लोन लेने की प्रकिया आसान होगी.
क्रेडिट स्कोर की नहीं करनी होगी चिंता
Frictionless Credit Platform से उन लोगों को लोन लेने में आसानी होगी जिनका क्रेडिट स्कोर नहीं होता है. बैंक इस प्लैटफ़ॉर्म के साथ Plug and Play Model के आधार पर जुड़कर लोन बांट पायेंगे. यह प्लेटफ़ॉर्म कई तरह की एजेंसी के डाटा का इस्तेमाल करेगा मसलन आधार e-KYC, सैटेलाइट डाटा, PAN डाटा, कई Dairy Co-operatives से दूध की बिक्री का डाटा, प्रॉपर्टी सर्च डाटा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र का लैंड डाटा इत्यादि. धीरे-धीरे पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार पूरे देश में होगा. KCC यानी कि किसान क्रेडिट कार्ड और गुजरात में डेरी लोन paperless frictionless disburse करने के बाद RBI इस तरह का क्रेडिट प्लेटफॉर्म दूसरे तरह के लोन में भी लेकर आ रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST