नीरव मोदी ने पेंटिंग नीलामी को बताया गैरकानूनी, बॉम्बे HC से की रद्द करने की अपील
नीरव मोदी के स्वामित्व वाली केमलॉट एंटरप्राइजेज ने नीलामी रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है.
कोर्ट की डिविजन बेंच इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई करेगा. (फाइल फोटो)
कोर्ट की डिविजन बेंच इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई करेगा. (फाइल फोटो)
देश से फरार भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की फर्म केमलॉट एंटरप्राइजेज ने 68 पेंटिंग की नीलामी के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट को कानूनी नोटिस भेजा है. साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है कि इस नीलामी को रद्द किया जाना चाहिए. आपको बता दें, तीन दिन की नीलामी 27 मार्च से शुरू होनी है और डिपार्टमेंट को इससे 97 करोड़ रुपए से अधिक मिलने की उम्मीद है. नीरव मोदी के स्वामित्व वाली केमलॉट एंटरप्राइजेज ने नीलामी रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है.
नीलामी को बताया गैरकानूनी
सैफरनआर्ट ऑनलाइन आर्ट कैटालॉग में नीलामी के लिए 68 पेंटिंग की लिस्ट है. नीरव मोदी की कंपनी का कहना है कि 68 में से केवल 19 पेंटिंग ही कंपनी से जुड़ी हैं. शायद इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है. यह नीलामी गैर कानूनी है और इसे रद्द किया जाना चाहिए.
किसकी हैं पेंटिंग्स
नीलामी में रखी जाने वाली पेंटिंग्स में राजा रवि वर्मा, एफ एन सुजा, जोगेन चौधरी और अकबर पद्मसी जैसे लोकप्रिय भारतीय पेंटर्स की पेंटिंग शामिल हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी बकाया रकम वसूलने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. कोर्ट की डिविजन बेंच इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई करेगा. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने 20 मार्च को जांच एजेंसियों को नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली 173 पेंटिंग और 11 व्हीकल नीलाम करने की अनुमति दी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टैक्स विभाग ने मांगी थी अनुमति
बाद में टैक्स डिपार्टमेंट ने कोर्ट से इनमें से 68 पेंटिंग को नीलाम करने की अनुमति देने की अपील की थी. कोर्ट ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) से 'नो ऑब्जेक्शन' मिलने के बाद इसकी अनुमति दे दी थी. ED ने PMLA के तहत पेटिंग को जब्त किया था. बाकी की पेंटिंग की नीलामी ED की ओर से की जाएगी. टैक्स डिपार्टमेंट ने 95.91 करोड़ रुपए के बकाया टैक्स की वसूली की जांच के हिस्से के तौर पर केमलॉट एंटरप्राइसेज और नीरव मोदी से जुड़ी अन्य फर्मों से जुड़ी पेंटिग्स जब्त की थी. डिपार्टमेंट ने कोर्ट को बताया था कि केमलॉट से संबंधित पेंटिंग्स का लाभार्थी नीरव मोदी है.
नीरव मोदी और उसके करीबी रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13500 करोड़ रुपए से अधिक का फ्रॉड किया है. इस मामले की ED और CBI की ओर से जांच की जा रही है. नीरव मोदी को लंदन में 19 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
01:39 PM IST