भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारंट
घोटाले को अंजाम देकर लंदन में छुपा हीरा कारोबारी लंदन के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, 25 मार्च तक नीरव मोदी को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है.
नीरव मोदी के खिलाफ वारंट जारी होने से भारत लाने की कोशिशें होंगी तेज. (फाइल फोटो)
नीरव मोदी के खिलाफ वारंट जारी होने से भारत लाने की कोशिशें होंगी तेज. (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया है. घोटाले को अंजाम देकर लंदन में छुपा हीरा कारोबारी लंदन के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. सूत्रों के मुताबिक, नीरव मोदी को गिरफ्तार कर वेस्टिमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें, एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अधिकारी लंदन में नीरव मोदी के केस से जुड़े अधिकारियों से लगातार संपर्क में है.
प्रत्यपर्ण की कार्रवाई हो सकती है तेज
जांच अधिकारियों का मानना है कि नीरव मोदी के मामले में कार्रवाई थोड़ी तेजी से हो सकती है. दरअसल, विजय माल्या मामले में लंदन की जांच एजेंसिंया और कोर्ट सारी प्रकिया देख चुकी है. भारत की जांच एजेंसियों को भी लंदन की कानूनी प्रकिया का अंदाजा हो चुका है. लिहाजा, इस बात का फायदा नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण में उठाया जा सकता है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी को जमानत के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद ही प्रत्यपर्ण की कानूनी कार्रवाई शुरू हो सकेगी.
लंदन पुलिस करेगी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध के जवाब में लंदन कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी को हाल ही में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वारंट जारी करने के बारे में सूचित किया गया था. नीरव मोदी को जल्द ही लंदन पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. आपको बता दें, सीबीआई ने भी इंटरपोल के जरिए भगोड़े कारोबारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर गिरफ्तारी की मांग की थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रत्यर्पण की कोशिशें होंगी तेज
दरअसल, 13,578 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (इंटरपोल) ने नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया था. पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ विदेश में यह पहला एक्शन था. इसके बाद से लगातार भारतीय जांच एजेंसियां नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी हुई हैं.
(रिपोर्ट: जीतेंद्र शर्मा)
03:10 PM IST