NBFC में करने वाले हैं निवेश!पैसे जमा करने से पहले ऐसे जानें कंपनी सही है या गलत, यहां समझें पते की बात
NBFC Accepting Deposit: रिजर्व बैंक ने इस बारे में जरूरी बातें बताईं हैं. केंद्रीय बैंक की सलाह पर अगर आप गौर करेंगे तो आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी या फ्रॉड नहीं होगा.
एनबीएफसी किसी डिपोजिटर को मैक्सिमम 12.5 प्रतिशत ब्याज भुगतदान कर सकता है.
एनबीएफसी किसी डिपोजिटर को मैक्सिमम 12.5 प्रतिशत ब्याज भुगतदान कर सकता है.
NBFC Accepting Deposit: अगर आप किसी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी में निवेश करने का सोच लिया है तो पैसे जमा (NBFC accepting deposit) कराने से पहले आपको यह जरूर पता करना चाहिए कि वह एनबीएफसी कितना वैध है. कहीं बाद में आपको पछताना न पड़ जाए, जानकारों का कहना है कि कंपनी की पड़ताल जरूर करनी चाहिए.रिजर्व बैंक ने इस बारे में जरूरी बातें बताईं हैं. केंद्रीय बैंक की सलाह पर अगर आप गौर करेंगे तो आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी या फ्रॉड नहीं होगा.
ऐसे लगाएं पता
- भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाकर यह वेरिफाई करें कि उस एनबीएफसी (NBFC) का नाम जमा स्वीकार करने वाली एनबीएफसी की लिस्ट में है या नहीं. साथ ही यह भी देखें कि कहीं उस एनबीएफसी का नाम प्रतिबंधित सूची में तो नहीं.
- आपको बता दें, एनबीएफसी को अपनी वेबसाइट पर भारतीय रिजर्व बैंक से मिले सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (CoR) को प्रमुखता से डिस्प्ले करना चाहिए. इसमें यह भी दर्शाया होना चाहिए
- रिज़र्व बैंक अपनी साइट पर/अपने कार्यालय में। इस प्रमाणपत्र में यह भी दर्शाया जाना चाहिए कि एनबीएफसी को आरबीआई की तरफ से जमा स्वीकारने की परमिशन है. यह सर्टिफिकेट देखने के बाद ही आप पैसा उस एनबीएफसी में जमा करें.
- एनबीएफसी (NBFC) 12 महीने से कम और 60 महीने से ज्यादा की अवधि के लिए जमा स्वीकार नहीं कर सकते हैं. साथ ही एक एनबीएफसी किसी डिपोजिटर को मैक्सिमम 12.5 प्रतिशत ब्याज भुगतदान कर सकता है.
- रिजर्व बैंक https://rbi.org.in पर ब्याज दरों में बदलाव पब्लिश करता है. इसे आप वेबसाइट पर साइटमैप → एनबीएफसी लिस्ट → अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) के जरिये देख सकते हैं.
डिपोजिटर को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
जब भी आप किसी एनबीएफसी (NBFC), बैंक या कंपनी में पैसे जमा कराएं, उसकी उचित रसीद जरूर लें. रसीद पर कंपनी की तरफ से तैनात ऑफिशियल अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होनी चाहिए. इसमें राज्य और दूसरी बातों के साथ, जमा करने की तिथि, जमाकर्ता का नाम, राशि शब्दों में और आंकड़े, देय ब्याज दर,मेच्योरिटी डेट और अमाउंट की डिटेल जरूर होनी चाहिए.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अगर आप उस बैंक या एनबीएफसी के एजेंट या ब्रोकर के जरिये राशि जमा (NBFC accepting deposit) करा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह कंपनी या बैंक या एनबीएफसी की तरफ से नियुक्त है. यहां याद रखें कि एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए जमा बीमा सुविधा उपलब्ध नहीं है.
04:28 PM IST