इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया ब्याज, 7 अगस्त से नई दर लागू; बढ़ जाएगी आपकी EMI
प्राइवेट सेक्टर के Karur Vysya Bank ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 7 अगस्त से लागू होगा. जानिए इस बैंक के ग्राहकों के लिए नया इंटरेस्ट रेट अब क्या हो गया है.
प्राइवेट सेक्टर के करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर 7 अगस्त से लागू होगी. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, बैंक अब मिनिमम 8.85 फीसदी और मैक्सिमम 9.60 फीसदी का एमसीएलआर ऑफर कर रहा है. 1 साल का स्टैंडर्ड लेंडिंग रेट अब 9.60 फीसदी हो गया है. इंटरेस्ट रेट बढ़ने के कारण बैंक के नए और पुराने बॉरोअर्स के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा. हर महीने जाने वाली EMI बढ़ जाएगी.
Karur Vysya Bank MCLR Updates
ओवरनाइट MCLR को 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दिया गया. 1 महीने के एमसीएलआर को 9 फीसदी, 3 महीने के लेंडिंग रेट को 9.15 फीसदी, 6 महीने के लेंडिंग रेट को 9.50 फीसदी और एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स 9.35 फीसदी से बढ़कर 9.60 फीसदी कर दिया है.
Karur Vysya Bank Q1 Results
पिछले महीने बैंक ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट (Karur Vysya Bank Results) का ऐलान किया है. बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57 फीसदी उछाल के साथ 359 करोड़ रुपए रहा. टोटल बिजनेस 14 फीसदी उछाल के साथ 147671 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.19 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए 329 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 1.99 फीसदी रहा. नेट एनपीए 134 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.59 फीसदी रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 2.86 रुपए से बढ़कर 4.47 रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी उछाल के साथ 897 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 36 फीसदी उछाल के साथ 648 करोड़ रुपए रहा.
Karur Vysya Bank total branch
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
30 जून के आधार पर बैंक के कुल ब्रांच 808 हो गए हैं. मार्च तिमाही में यह 799 था. इस तिमाही में बैंक ने 9 नए ब्रांच खोले. बैंक के नेटवर्क में कुल 2240 ATM हैं. बैंक के कुल 25 फीसदी ब्रांच मेट्रो सिटीज में, 20 फीसदी अर्बन एरिया में, सेमी अर्बन एरिया में 39 फीसदी और रूरल में 16 फीसदी ब्रांच हैं.
Karur Vysya Bank share price target
बीते हफ्ते यह शेयर 124.65 रुपए (Karur Vysya Bank share price) पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 137.75 रुपए और लो 45.85 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में बीते तीन महीने में 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें ADD की सलाह दी थी. टारगेट प्राइस 145 रुपए का दिया गया था.
11:07 AM IST