कर्नाटक बैंक-सुंदरम होम फाइनेंस ने बढ़ाई जमा पर ब्याज दरें, अगले महीने से जानें कितनी होगी नई रेट
एक से दो साल की जमा राशि पर 5.35 प्रतिशत और दो से पांच साल से ज्यादा की जमा राशि पर 5.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाएगा. नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू होंगी.
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर सालाना 5.50 प्रतिशत कर दिया है. नई दर अगले महीने से प्रभावी होगी. इसके अलावा सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने भी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कर्नाटक बैंक ने बुधवार को कहा कि एक से दो साल की जमा राशि और दो से पांच साल से ज्यादा अवधि वाली जमा पर ब्याज (interest rates on deposits) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
नई ब्याज दरें 1 जुलाई से होगी
खबर के मुताबिक, बैंक के मुताबिक,एक से दो साल की जमा राशि पर 5.35 प्रतिशत और दो से पांच साल से ज्यादा की जमा राशि पर 5.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने भी एक महीने के भीतर दूसरी बार जमा पर अपनी ब्याज दरों (interest rates on deposits)को बढ़ाया है. सुंदरम होम फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि जमा राशि पर नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू होंगी.
सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा ब्याज
कंपनी के मुताबिक,चार और पांच साल की जमा राशि पर सीनियर सिटीजन के साथ-साथ न्यासों को भी 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. यह पहले 6.55 प्रतिशत था. वरिष्ठ नागरिकों के अलावा दूसरे व्यक्तियों को सात प्रतिशत की दर ब्याज मिलेगा. इससे पहले पिछले महीने कई बैंकों ने जमा पर ब्याज दरों में इजाफा किया. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 1 फीसदी तक का इजाफा किया था.नई दरों के मुताबिक बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर न्यूनतम 3.50 फीसदी और अधिकतम 6.25 फीसदी ब्याज देता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने रिकरिंग डिपोजिट यानी RD पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया था. बैंक की तरफ से रेट्स को 17 मई, 2022 को बढ़ा दिया गया है.बैंक की तरफ से ये बदलाव 27 महीने से लेकर 120 महीने की आरडी टोन्योर्स में किया है. बैंक 6 महीने की आरडी पर 3.50% के इंट्रस्ट रेट देना जारी रखेगा.
09:24 PM IST