त्योहारों से पहले इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब Fixed Deposit पर होगा ज्यादा फायदा
FD Interest Rate: सरकारी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 1.25% तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
FD Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के लाखों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. सरकारी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 1.25% तक की बढ़ोतरी की है. बीओएम (BoM) ने कहा कि नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी.
बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी एफडी (FD) और बैंक की स्पेशल स्कीम्स पर लागू होगी. बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25% की बढ़ोतरी की गई है. इससे व्यक्ति और कारोबार क्षेत्र अधिक बचत को उत्साहित होंगे.
नई ब्याज दरें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक साल की जमा पर बैंक 6.50% का ब्याज देगा. एक साल से अधिक की जमा के लिए ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 6.25% की गई है. बैंक ने बयान में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को एफडी पर 0.5% का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. उन्हें 200 से 400 दिन की विशेष जमा योजना (Special Deposit Scheme) पर 7.% की आकर्षक ब्याज दर दी जाएगी.
इसमें कहा गया है कि बैंक की आकर्षक ब्याज दरें इसे शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म बचतकर्ताओं दोनों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं, जिससे उनके बीच विश्वास और वफादारी बढ़ती है.
09:44 PM IST