SBI बेच रहा है सबसे सस्ता सोना, खरीदने पर मिल सकते हैं ये तीन बड़े फायदे
त्योहारी सीजन खासकर दिवाली पर सोने की डिमांड बहुत होती है. इसी को देखते हुए सरकार ने भी सस्ता सोना बेचने के लिए एक खास स्कीम पेश की है.
इस गोल्डन स्कीम के तहत खास तरह के बॉन्ड जारी किए जाएंगे. (फाइल फोटो)
इस गोल्डन स्कीम के तहत खास तरह के बॉन्ड जारी किए जाएंगे. (फाइल फोटो)
त्योहारी सीजन खासकर दिवाली पर सोने की डिमांड बहुत होती है. इसी को देखते हुए सरकार ने भी सस्ता सोना बेचने के लिए एक खास स्कीम पेश की है. सरकार की इस स्कीम को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम SBI कर रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आम लोगों के लिए सस्ता सोने खरीदने की खास स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के जरिए देश का कोई भी व्यक्ति सस्ता सोना खरीद सकता है.
खरीदने पर मिलेंगे ये फायदे
दरअसल, इस गोल्डन स्कीम के तहत खास तरह के बॉन्ड जारी किए जाएंगे. इसमें पैसा लगाने पर निवेशकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम में पैसा लगाने का फायदा यह है कि निवेशकों को कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलेगी. हालांकि, निवेश से होने वाली आय पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स लगेगा.
क्या है स्कीम
SBI ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि निवेशकों के पास गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का बड़ा मौका है. निवेशक 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच बॉन्ड को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Start your golden celebrations on an auspicious note by investing in the Sovereign Gold Bonds Scheme. For more information and to apply for the scheme, visit https://t.co/6WR9By2RWS. Period of subscription: 5th to 9th November, 2018. Happy Dhanteras! pic.twitter.com/7JPAeiq2pm
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 5, 2018
TRENDING NOW
क्या है बॉन्ड की कीमत
इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन द्वारा तय किए 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के तीन दिन के औसत कीमत के बराबर होगा. हालांकि, ऑनलाइन बॉन्ड सब्सक्राइब करने और डिजिटल मोड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को प्रतिग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा.
कब निकाल पाएंगे पैसा
इन बॉन्ड्स को बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस के अलावा स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा. ये बॉन्ड्स 8 साल के बाद मैच्योर होंगे. मतलब साफ है कि 8 साल के बाद इन्हें भुनाकर पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि, निवेशक पांचवे, छठवें या सातवें साल भी बॉन्ड को भुना सकते हैं.
कैसे खरीदें
बॉन्ड खरीदने के लिए निवेशक डिमांड ड्रॉफ्ट, चेक या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा कैश पेमेंट की भी सुविधा है. हालांकि, कैश में सिर्फ 20,000 रुपए (अधिकतम) की कीमत के ही बॉन्ड खरीद सकते हैं. देश का कोई भी इंडिविजुअल, हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज और चैरिटेबल संस्थाएं इस बॉन्ड को खरीद सकती हैं. निवेशक कम से कम एक ग्राम या उसके गुणक के रूप में बॉन्ड खरीद सकते हैं.
इंडिविजुअल 500 ग्राम और हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली एक साल के दौरान अधिकतम 4 किलोग्राम सोने की कीमत के बराबर तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं. हालांकि, संस्थाओं, ट्रस्ट को 20 किलोग्राम तक की कीमत का बॉन्ड खरीदने की छूट है.
10:44 AM IST