Interest rates hike: बैंकों से कर्ज लेना और हो सकता है महंगा, RBI अगले हफ्ते 0.40% बढ़ा सकता है रेपो रेट
Interest rates hike:आरबीआई ने बीते मई में भी रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 प्रतिशत कर दिया था. बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए आरबीआई ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी की थी.
सरकार और प्राइवेट दोनों ही बैंकों ने हाल में लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Interest rates hike) कर दी है.
सरकार और प्राइवेट दोनों ही बैंकों ने हाल में लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Interest rates hike) कर दी है.
Interest rates hike:आने वाले दिनों में होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन या और कोई लोन लेना महंगा होने के आसार फिर हैं. ऐसा इसलिए कि भारतीय रिजर्व बैंक फिर अपने नीतिगत दर रेपो रेट में बढ़ोतरी (Interest rates) कर सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले हफ्ते होने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर (Repo rate) में 0.40 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी कर सकता है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने यह अनुमान लगाया है.
महंगाई को कंट्रोल करने के लिए बढ़ाया था रेट
खबर के मुताबिक, आरबीआई ने बीते मई में भी रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 प्रतिशत कर दिया था. बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए आरबीआई ने नीतिगत दर (Repo rate) में बढ़ोतरी की थी. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि मई में भी मुद्रास्फीति का आंकड़ा सात प्रतिशत रहने का अनुमान है, लिहाजा रिजर्व बैंक RBI)की तरफ से इस पर कंट्रोल के लिए कई और कदम उठाने की उम्मीद है.
आरबीआई ने दिया है संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई अगले हफ्ते रेपो दर (Interest rates) में 0.40 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी कर सकता है. इसके अलावा अगस्त की समीक्षा में भी वह 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आरबीआई (RBI) अगले हफ्ते 0.50 प्रतिशत और अगस्त में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का मन बना सकता है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने हाल ही में कहा है कि मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर के भीतर लाने के दबावों को देखते हुए नीतिगत दर में एक और बढ़ोतरी होना कोई बड़ी बात नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंकों ने हाल ही लोन कर दिया है महंगा
सरकार और प्राइवेट दोनों ही बैंकों ने हाल में लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Interest rates hike) कर दी है. इससे होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन या और कोई लोन लेना महंगा हो चुका है. आरबीआई अगर अगले हफ्ते फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है तो आम आदमी के लिए लोन लेना बहुत महंगा हो जाएगा. रियल्टी सेक्टर ने भी बढ़ती ब्याज दर पर अपनी चिंता जताई है. उनका कहना है कि इससे रीयल एस्टेट सेक्टर पर असर देखने को मिलेगा.
09:47 AM IST