पोस्ट ऑफिस Savings Account को घर बैठे करें एक्सिस, इन दो तरीकों से काम होगा और भी आसान
अगर आपने पोस्ट ऑफिस में (post office savings account) खाता खुलवा रखा है और आप उसको घर बैठे एक्सिस करना चाहते हैं तो अब ये काफी आसान हो गया है. इंडिया पोस्ट (India Post) ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को देखकर आप अपने खाते को आसानी से एक्सिस कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट (India Post) ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
इंडिया पोस्ट (India Post) ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
अगर आपने पोस्ट ऑफिस में (post office savings account) खाता खुलवा रखा है और आप उसको घर बैठे एक्सिस करना चाहते हैं तो अब ये काफी आसान हो गया है. इंडिया पोस्ट (India Post) ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को देखकर आप अपने खाते को आसानी से एक्सिस कर सकते हैं. वीडियो के मुाबिक, पोस्ट ऑफिस बचत खाते के डिटेल को एक्सेस करने और डाउनलोड करने के दो तरीके हैं, आइए आपको उन तरीकों के बारे में डिटेल में बताते हैं-
इंडिया पोस्ट ने किया ट्वीट
इंडिया पोस्ट के ट्वीट के मुताबिक, अब आप अपने खाते के स्टेटमेंट को आसानी से चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट के इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगइन करना है और वहां आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी.
Go Digital with @IndiaPostOffice
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 26, 2020
Now you can check&download the statement of your Post Office Savings Bank(POSB) account without visiting the branch post office.
Simply login to India Post Internet Banking or India Post Mobile Banking app to get the details.
Stay Home Stay Safe pic.twitter.com/Vu9cKmsP0h
इंटरनेट बैंकिग और मोबाइल बैंकिग
इंडिया पोस्ट के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने खाते को एक्सिस कर सकते हैं. हालांकि, आपके पास पोस्ट ऑफिस बचत खाते को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए एक रजिस्टर्ड नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होना चाहिए.
TRENDING NOW
इंटरनेट बैंकिग
- इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिग को लॉगइन करें.
- इसके बाद Navigate Account पर जाएं.
- बैंलेंस एंड ट्रांजेक्शन इंर्फोमेशन पर क्लिक करें.
- अब सेविंग्स अकाउंट पर जाएं.
- इसके बाद My Transaction पर क्लिक करें.
- अब Download your statement पर क्लिक करें.
मोबाइल बैंकिग
- इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिग ऐप पर लॉगइन करें.
- अब Accounts पर क्लिक करें.
- Savings Account पर क्लिक करें.
- इसके बाद Transaction History पर क्लिक करें.
- अब डाउनलोड स्टेटमेंट पर क्लिक करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
इसके अलावा किसी भी तरह की परेशनी के लिए ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकतें हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-425-2440 पर कॉल कर सकते हैं. आप इस नंबर पर सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप dopebanking@indiapost.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं.
11:43 AM IST