IDBI Bank को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, इन सबको होगा जबरदस्त फायदा
IDBI Bank: ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच सरकार के इस कदम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, भुगतान के लिए आईडीबीआई बैंक का चयन किया गया है.
सऊदी अरब और इराक के बाद भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश है. (फोटो साभार - WIONNEWS)
सऊदी अरब और इराक के बाद भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश है. (फोटो साभार - WIONNEWS)
आईडीबीआई बैंक को ईरान के साथ आयात और निर्यात से जुड़े लेनदेन को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने इसके लिये बैंक को अनुमति दी है. ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच सरकार के इस कदम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, भुगतान के लिए आईडीबीआई बैंक का चयन किया गया है. इससे पहले जब ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे तब रुपया लेनदेन के लिये यूको बैंक को जिममेदारी दी गई थी.
व्यापार में लेन देन की सुविधा बढ़ेगी
भारत इससे पहले यूरोपीय बैंकिंग चैनल का इस्तेमाल करते हुए ईरान को यूरो में भुगतान कर रहा था लेकिन पिछले साल नवंबर से भुगतान के इन माध्यमों को भी बंद कर दिया गया. निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने कहा कि ईरान के साथ व्यापार में लेन देन की सुविधा के लिये बैंकों को मंजूरी दी जानी चाहिए. फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा, " इस कदम से यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक के बीच खुद को ग्राहकों के अनुरूप बनाने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी और इससे निर्यातकों-आयातकों को लाभ मिलेगा."
अमेरिका ने लगाए थे ईरान पर प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने पिछले साल मई में ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अलग कर दिया था. इसके बाद ईरान के खिलाफ एक बार फिर से कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए. ईरान के खिलाफ कुछ प्रतिबंध अगस्त 2018 में लागू हो गए थे जबकि तेल और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रतिबंध चार नवंबर 2018 से अमल में आए.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश
सऊदी अरब और इराक के बाद भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश है. वर्ष 2010-11 तक वह भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता था, हालांकि , पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के चलते इसमें गिरावट आई. वर्ष 2013-14 और 2014-15 में भारत ने ईरान से क्रमश : 1.1 करोड़ टन और 1.09 करोड़ टन कच्चा तेल खरीदा था. भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में बढ़कर 13.8 अरब डॉलर रहा, जो कि 2016-17 में 12.9 अरब डॉलर था. हालांकि, भारत का ईरान को निर्यात सिर्फ 2.5 अरब डॉलर का रहा.
(इनपुट एजेंसी से)
07:11 PM IST