Festive Offer: IDBI बैंक ने दिया ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट, बढ़ा दीं फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें- चेक करें नए रेट
IDBI Bank FD Rates: बैंक ने सीमित अवधि की पेशकश के रूप में 555 दिनों की विशेष बकेट के लिए इतनी फीसदी उच्चतम दर की घोषणा की है.
IDBI Bank FD Rates: देश के कई बड़े बैंक इस फेस्टिवल अपने ग्राहकों को तोहफा दे रहे हैं. अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) जमा पर एक उत्सव प्रस्ताव पेश किया है. बैंक ने सीमित अवधि की पेशकश के रूप में 555 दिनों की विशेष बकेट के लिए 6.90% की उच्चतम दर की घोषणा की है. (festive offer) बैंक ने सावधि जमा पर अपनी ब्याज दर की पेशकश भी बढ़ा दी है. 21 अक्टूबर, 2022 से विभिन्न परिपक्वता अवधियों में प्रभावी होगी.
बता दें, 1 साल की जमा राशि पर ब्याज दर 6.75% तक बढ़ा दी गई है, जबकि दो साल की बाल्टी अब 6.85% की अधिकतम दर के साथ पेश की गई है.
इन बैंकों ने दिया दिवाली तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में, कुछ बैंकों, अर्थात भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक महिंद्रा ने उनके द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा पर ब्याज बढ़ाया. हालांकि उधारदाताओं ने FD दरें बढ़ा दी हैं, लेकिन बैंकों द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दरों से मिलने वाला रिटर्न अभी भी महंगाई से मेल नहीं खा रहा है.
बता दें, इस महीने की शुरुआत में, भारत सरकार की तरफ से आईडीबीआई बैंक में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं, जो सरकार के स्वामित्व में 45.48 फीसदी और राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा 49.24 फीसदी है.
12:15 PM IST