IDBI Bank के कार्ड से करें शॉपिंग, बैंक दे रहा है बंपर डिस्काउंट
बैंक ने MCG Products, दवाओं की खरीद पर छूट देने की बात कही है.
IDBI Bank ने डेबिट / क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी करने पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
IDBI Bank ने डेबिट / क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी करने पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में काम-काज पर काफी छूट दी गई है. कई जगह बाजार खुल गए हैं. सड़कों पर चहल-कदमी दिखाई देने लगी है. एक महीने से भी ज्यादा घरों में कैद लोग अब चारदीवारी से निकाल कर ऑफिस, बाजार का रुख कर रहे हैं.
बाजार गुलजार होने से बैंकों ने भी शॉपिंग को बढ़ावा देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान ऑफर किए हैं. इस कड़ी में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग शॉपिंग पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट ऑफर किए हैं.
IDBI Bank ने अपने वीजा डेबिट कार्ड (VISA Debit) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कोई खरीदारी करने पर कई तरह के डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
इन चीजों पर मिलेगा डिस्काउंट
आईडीबीआई बैंक ने एफएमसीजी उत्पादों (FMCG Products) की खरीद पर 5 परसेंट, दवाओं की खरीद पर 10 परसेंट और अपोलो प्रोडक्ट्स की खरीद पर 15 परसेंट छूट देने की बात कही है.
Shop with IDBI Bank VISA Debit & Credit Cards and avail attractive #discounts. Read more: https://t.co/T1JbspxDAF pic.twitter.com/VU6CpLxhwY
— IDBI BANK (@IDBI_Bank) May 5, 2020
ऑनलाइन मेडिसिन PharmEasy से पहली बार दवा खरीदने या फिर कोई अन्य हेल्थ सर्विस लेने वालों को IDBI बैंक ने 20 परसेंट छूट के साथ 150 रुपये का अलग से डिस्काउंट देने की बात कही है. जबकि, पुराने ग्राहकों को 20 परसेंट छूट के साथ 50 रुपये का कैशबैक देने का ऐलान किया है.
ऑनलाइन हेल्थ सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Indus Health से कोई सर्विस लेने पर बैंक आपको 25 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इस तरह आईडीबीआई बैंक ने कई और सर्विस पर डिस्काउंट देने की बात कही है.
बैंक नहीं भेजता OTP
इस बीच बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि बैंक इस तरह के ओटीपी न तो भेजता है और न ही कोई जानकारी शेयर करने के लिए कहता है.
बैंक ने अपने अलर्ट में ग्राहकों को Debit/Credit Card के पीछे छपे सीवीवी नंबर को भी शेयर न करने की सलाह दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आईडीबीआई बैंक ने अपने एक मैसेज में कहा है कि अपने एटीएम कार्ड का 'PIN' सिर्फ और सिर्फ अपने तक ही सीमित रखें.
IDBI समेत तमाम बैंक अपने ग्राहकों को फर्जी कॉल से अलर्ट रहने के लिए बार-बार मैसेज भेज रहे हैं. बैंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लोगों को अलर्ट कर रहे हैं.
07:13 PM IST