ICICI Bank ने लॉन्च किए नए एफडी प्लान, FD के साथ मिलेगा बीमा
आईसीआईसीआई बैंक ने नए प्लान तैयार किए हैं. इसमें पहला नाम एफडी लाइफ है जिसमें 18-50 वर्ष की उम्र के ग्राहकों को निवेश की वृद्धि का दोहरा लाभ देता है. इसमें एक वर्ष के मुफ्त जीवन बीमा मिलेगा.
एफडी एक्स्ट्रा के तहत ICICI प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट के अपनी पसंद वाले म्यूचुअल फंड में एफडी पर अर्जित ब्याज का निवेश एसआईपी से कर सकते हैं.
एफडी एक्स्ट्रा के तहत ICICI प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट के अपनी पसंद वाले म्यूचुअल फंड में एफडी पर अर्जित ब्याज का निवेश एसआईपी से कर सकते हैं.
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई शानदार पैकेज ऑफर किए हैं. बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी), रिकरिंग डिपॉजिट के साथ एफडी एक्स्ट्रा स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत खास टर्म डिपोजिट को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
नए टर्म डिपोजिट में घर और कार की किस्तों के लिए बचत, रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की एजुकेशन और यात्रा जैसी कई जरूरतों को जोड़ा गया है. फिक्स्ड डिपोजिट और आरडी ज्यादातर निवेशकों के लिए एक बुनियादी निवेश होता है. बाजार में अस्थिरता बढ़ने से ग्राहक जोखिम से बचने के लिए सावधि जमा या फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, नया टर्म डिपॉजिट को किसी निवेशक के विभिन्न पहलुओं को जोड़कर तैयार किया गया है. इस टर्म प्लान के जरिए सुरक्षा, म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए इक्विटी बाजार में निवेश करने का विकल्प, रिटायरमेंट कोष, ट्रैवेल जैसी अन्य जरूरतों के लिए योजना बनाई गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य बचत उत्पादों पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10,000 से 40,000 रुपये कर दी है. यह वृद्धि ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट में अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
इस छूट को देखते हुए ही आईसीआईसीआई बैंक ने नए प्लान तैयार किए हैं. इसमें पहला नाम एफडी लाइफ है जिसमें 18-50 वर्ष की उम्र के ग्राहकों को निवेश की वृद्धि का दोहरा लाभ देता है. इसमें एक वर्ष के मुफ्त जीवन बीमा मिलेगा. दो साल की अवधि के लिए 3 लाख रुपये की एफडी पर 3 लाख रुपये का मुफ्त टर्म इंश्योरेंस का लाभ है.
दूसरा प्लान है एफडी एक्स्ट्रा. इस के तहत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट के अपनी पसंद वाले म्यूचुअल फंड में एफडी पर अर्जित ब्याज का निवेश एसआईपी से कर सकते हैं. कम से कम दो लाख रुपये की राशि के साथ न्यूनतम एक वर्ष के कार्यकाल वाली पहली एफडी के साथ उपलब्ध एफडी इनवेस्ट मूल की सुरक्षा करता है.
06:23 PM IST