इस क्रेडिट कार्ड से Apple के डिवाइस सस्ते में खरीदने का मौका, जल्दी करें, ऑफर 30 जून तक
Apple: ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से एप्पल के डिवाइस- Macbook, iPad और Apple Watch की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए ही मान्य है.
यह ऑफर 12 और 24 महीनों की अवधि वाली ईएमआई पर खरीदारी के लिए मान्य है. (रॉयटर्स)
यह ऑफर 12 और 24 महीनों की अवधि वाली ईएमआई पर खरीदारी के लिए मान्य है. (रॉयटर्स)
अगर आप एप्पल के डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल निजी क्षेत्र का बैंक आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से एप्पल के डिवाइस- Macbook, iPad और Apple Watch की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है. हां, यहां आपको एक बात पर गौर करना होगा कि ये खरीदारी ईएमआई पर आधारित है. यह ऑफर 30 जून 2019 तक ही है.
ऐसे ले ऑफर का लाभ
इस ऑफर के तहत फायदा लेने के लिए किसी भी भागीदारी वाले स्टोर पर विजिट करें. अपनी पसंद का डिवाइस यहां खरीदें. इस खरीदारी के लिए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इस ऑफर में ग्राहक को उसके द्वारा खरीदे गए एप्पल के तीन डिवाइस पर मिलने वाला कैशबैक की प्रक्रिया 90 दिनों तक में पूरी होगी.
Time to bring home your favourite @Apple products with the #InstantEMI offer. Get 10% cashback on MacBook, iPad or Apple Watch on using your #ICICIBank credit card. More on: https://t.co/u6UDhnQobU pic.twitter.com/MfjmU1kl2Y
— ICICI Bank (@ICICIBank) June 28, 2019
ऑफर में इन बातों का रखें ध्यान
आईसीआईसीआई बैंक का यह ऑफर सिर्फ क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए ही मान्य है. यह ऑफर 12 और 24 महीनों की अवधि वाली ईएमआई पर खरीदारी के लिए मान्य है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पूरी अवधि के दौरान सिर्फ एक ही बार ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. यहां यह भी ध्यान रखें कि खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड की स्वैपिंग Pinelabs/Plutus POS terminal/Payment Gateway पर होनी चाहिए.
05:07 PM IST