Bank of India, PNB MCLR Hike: दो सरकारी बैंकों ने महीने के पहले दिन ही दिया झटका, EMI का बढ़ गया बोझ
Home Loan EMI 2023: MCLR बढ़ने के बाद अब सीधा आपके कर्ज पर असर पड़ेगा, जितने भी ग्राहकों ने बैंक के साथ होम लोन ले रखा होगा, अब उनको बढ़ाकर किस्त देनी होगी. वहीं, नए ग्राहकों को बढ़े हुए ब्याज पर लोन लेना होगा.
Home Loan EMI 2023: होम लोन लेने वालों को सरकारी बैंक ऑफ इंडिया ने जून महीना शुरू होते ही पहले दिन ही ग्राहकों को झटका दिया है. आज बैंक ने अपने MCLR (Marginal Cost Cost of Funds Based Lending Rate) में बढ़ोतरी की है. Bank of India ने 1 जून, 2023 को सभी MCLR की दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है. एक साल के लिए 8.60% से बढ़ाकर 8.65% कर दी गई है. नई दरें 1 जून से लागू होंगी. इसके अलावा, Punjab National Bank ने भी MCLR में बढ़ोतरी की है. सरकारी बैंक की ओर से एमसीएलआर बढ़ाने के बाद अब सीधा आपके कर्ज पर असर पड़ेगा, जितने भी ग्राहकों ने बैंक के साथ होम लोन ले रखा होगा, अब उनको बढ़ाकर किस्त देनी होगी. वहीं, नए ग्राहकों को बढ़े हुए ब्याज पर लोन लेना होगा.
Bank of India MCLR
बैंक की ओर से अब नए रेट कुछ यूं है-
- ओवरनाइट MCLR 7.95%
- 1 महीना MCLR 8.15%
- 3 महीना MCLR 8.25%
- 6 महीना MCLR 8.45%
- 1 साल MCLR 8.65%
- 3 साल MCLR 8.85%
PNB MCLR Hike: पीएनबी ने भी दिया झटका
TRENDING NOW
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी आज ग्राहकों को झटका दिया है. आज इस बैंक ने भी अपने MCLR में बढ़ोतरी की है.
- ओवरनाइट MCLR- 8.1%
- 1 महीना MCLR- 8.2%
- 3 महीना MCLR- 8.3%
- 6 महीना MCLR- 8.5%
- 1 साल MCLR- 8.6%
- 3 साल MCLR- 8.9%
MCLR क्या होता है और इसके बढ़ने से क्या होता है?
MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) दसअअसल वह न्यूनतम ब्याज दर से होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है. MCLR बढ़ने का मतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. HDFC के रेट हाइक से नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई पर ब्याज दरें और महंगी हो जाएंगी. यह बढ़ोतरी फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर लागू होती है, फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर नहीं. साथ ही एमएसीएलआर बढ़ने के बाद ईएमआई रीसेट डेट पर ही बढ़ेगी.
ICICI Bank ने रेट किया रिवाइज
ICICI Bank ने 3 महीने तक के MCLR में 0.15% की कटौती की है. वहीं, 6 महीने से 1 साल के MCLR में 0.05-0.10% की बढ़ोतरी हुई है.
ICICI Bank MCLR Revised Rates
बैंक की ओर से अब नए रेट कुछ यूं हैं-
- ओवरनाइट MCLR 8.35%
- 1 महीना MCLR 8.35%
- 3 महीना MCLR 8.40%
- 6 महीना MCLR 8.75%
- 3 साल MCLR 8.85%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST