घर बैठे मिलेगा लोन और वह भी 1 घंटे के भीतर, PNB ने शुरू की ये सर्विस
PNB Loans in 59 Minutes के जरिए आसान शर्तों पर लोन दिया जा रहा है.
आप घर बैठे ही कम समय में लोन लेना चाहते हैं तो आपको PNB के एक लिंक पर विजिट करना होगा.
आप घर बैठे ही कम समय में लोन लेना चाहते हैं तो आपको PNB के एक लिंक पर विजिट करना होगा.
लॉकडाउन में अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है तो पंजाब नेशनल बैंक आपकी मदद करेगा. पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे लोन देने की सर्विस शुरू की है और वह भी एक घंटे से भी कम समय में. पीएनबी ने इस स्कीम को PSB Loan in 59 minutes नाम दिया है.
अगर आप PNB से घर, वाहन, बिजनेस या फिर किसी पर्सनल काम के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपका काम चुटकी बजाते ही हो जाएगा.
PNB Loans in 59 Minutes के जरिए आसान शर्तों पर लोन दिया जा रहा है. हालांकि पीएनबी समेत कई और बैंकों में भी यह सर्विस है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कि PNB के अलावा SBI (State Bank of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) समेत देश के कई सरकारी बैंक 59 Minutes में लोन देते हैं.
ऐसे मिलेगा लोन
अगर आप घर बैठे ही एक घंटे से कम समय में लोन लेना चाहते हैं तो आपको पीएनबी की लोन देने वाली वेबसाइट psbloansin59minutes.com/pnb पर विजिट करना होगा.
Why wait long to fulfil your dreams when you can get started in 59 minutes. Apply for a loan personal, business, home or auto loan under the #PSB 59Minutes scheme and get it approved within an hour. Know more: https://t.co/ZD5ufaLxgQ
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 1, 2020
#PSB59minutesScheme pic.twitter.com/nRxQrhnMu0
पहले यह प्लेटफॉर्म कारोबारियों के लिए था, लेकिन अब इसे सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है. केंद्र सरकार ने 2018 में एक घंटे से कम समय में लोन देने की योजना शुरू की थी. तभी पंजाब नेशनल बैंक ने भी यह प्लेटफॉर्म शुरू किया था.
इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी अफलोड करनी होंगी. जानकारी अपलोड करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी जनरेट होगा. इस ओटीपी को वेबसाइट के पेज पर अपलोड करते ही आपके सामने लोन की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां आपको लोन का अमाउंट और किसी मद में लोन ले रहे हैं उसके बारे में जानकारी देनी होगी. यह सिस्टम आपकी अप्लीकेशन को स्टडी करने के बाद आपको ब्रांच से जोड़ देगा.
यह कई सोर्स के जरिए जैसे इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट आदि से आंकड़ों का एनालिसेस करता है.
09:20 PM IST