HDFC BANK में रेगुलर सेविंग अकाउंट खोलने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये खास बातें, आपके आएंगे काम
HDFC Bank: बैंक के सेविंग अकाउंट में कई सारी खूबियां ऐसी हैं जो आपके धन का समुचित और पूरा उपयोग करने में मदद करती हैं. इस बैंक में अकाउंट रहते कुछ बातों का ख्याल भी रखना होता है और मिलने वाली सुविधाएं और नियमों का पालन भी करना होता है.
इस बैंक अकाउंट में आप मुफ्त आईवीआर आधारित फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. (फोटो साभार - यूट्यूब)
इस बैंक अकाउंट में आप मुफ्त आईवीआर आधारित फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. (फोटो साभार - यूट्यूब)
निजी क्षेत्र के HDFC BANK अपने ग्राहकों को रेगुलर सेविंग अकाउंट खोलने पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. बैंक के सेविंग अकाउंट में कई सारी खूबियां ऐसी हैं जो आपके धन का समुचित और पूरा उपयोग करने में मदद करती हैं. इस बैंक में अकाउंट रहते कुछ बातों का ख्याल भी रखना होता है और मिलने वाली सुविधाएं और नियमों का पालन भी करना होता है. ऐसे में अगर आप भी एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ओपन कराने जा रहे हैं तो कुछ बातों को पहले समझ लेने से आपको परेशानी नहीं होगी.
न्यूनतम बैलेंस का रखना होगा ध्यान
अगर आप एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो अकाउंट में औसतन न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा. अन्यथा आपको पेनाल्टी देनी पड़ी सकती है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक के वैसे रेगुलर सेविंग अकाउंट होल्डर जिनका अकाउंट मेट्रो या बड़े शहरों में है, उन्हें औसतन न्यूनतम बैलेंस 10000 रुपये बनाए रखना होता है. अर्द्ध शहरी इलाकों या छोटे शहरों में अकाउंट होने पर औसतन न्यूनतम बैलेंस 5000 रुपये बनाए रखना होता है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अकाउंट होने पर 10 हजार रुपये की एफडी के साथ औसतन न्यूनतम बैलेंस 2500 रुपये त्रैमासिक रखना होता है.
एटीएम और पीओएस पर शॉपिंग सुविधा
इस बैंक में अकाउंट खोलने पर ट्रांजेक्शन के लिए डेबिट कार्ड ले सकते हैं. इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप पीओएस मशीन के माध्यम से शॉपिंग करने में कर सकते हैं. इस बैंक के डेबिट कार्ड से HDFC BANK के एटीएम पर हर महीने पांच बार मुफ्त में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और दूसरे बैंक के एटीएम से भी पांच बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हालांकि शीर्ष छह बड़े मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ तीन बार ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(पीटीआई)
फंड ट्रांसफर सुविधा
एचडीएफसी बैंक के इस सेविंग अकाउंट में आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आप NEFT, RTGS, IMPS या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें इस खाते में आपको मंथली बैंक स्टेटमेंट मुफ्त में मिलता है.
फोन बैंकिंग की सुविधा
इस बैंक अकाउंट में आप मुफ्त आईवीआर आधारित फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि एजेंट असिस्टेड कॉल्स के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. साथ ही आपको ईमेल के जरिये मुफ्त में इन्स्टा अलर्ट की सुविधा मिलती है. आप अगर चाहें तो अपना यूटिलिटी बिल भुगतान भी इस अकाउंट के माध्यम से कर सकते हैं. आप एसएमएस से चेक पेमेंट स्टॉप भी कर सकते हैं. इसमें आपको नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है.