HDFC Bank लाया धमाकेदार ऑफर, शॉपिंग और सस्ते लोन के साथ मर्सडीज जीतने का मौका
त्योहारों के मौसम में HDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए ‘Festive Treats’ नाम से धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. ‘Festive Treats’ के तहत पूरे अक्टूबर महीने में बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देगा. इसमें 1000 से अधिक ब्रांड्स के सामान खरीदने पर बैंक की ओर से आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन भी काफी किफायती दरों पर दिए जा रहे हैं. ‘Festive Treats’ की शुरुआत मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बैंक के MD आदित्य पुरी और बैंक के ब्रांच बैंकिंग के कंट्री हेड अरविंद वोहरा ने की.
HDFC Bank त्योहारों के लिए लाया बड़ा धमाका (फाइल फोटो)
HDFC Bank त्योहारों के लिए लाया बड़ा धमाका (फाइल फोटो)