HDFC Bank Festive Offer: 10 सेकंड में पर्सनल लोन, EMI पर शॉपिंग और डिस्काउंट समेत मिलेंगे ये ऑफर्स
HDFC Bank Festive Offer: निजी सेक्टर के HDFC BANK ने भी अपने यूजर्स के लिए शानदार और आकर्षक डिस्काउंट निकाले हैं. इसमें सस्ते लोन, कम समय में लोन और भारी डिस्काउंट समेत कई तरह के फीचर्स शामिल हैं.
HDFC Bank Festive Offer: देश में नवरात्रि के शुरू होते ही फेस्टिव सीजन की भी शुरुआत हो गई है. फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को लुभावने और बनाए रखने के लिए कंपनी की ओर से लगातार नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट लाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में निजी सेक्टर के HDFC BANK ने भी अपने यूजर्स के लिए शानदार और आकर्षक डिस्काउंट निकाले हैं. इसमें सस्ते लोन, कम समय में लोन और भारी डिस्काउंट समेत कई तरह के फीचर्स शामिल हैं. इस साल बैंक ने Go Big Festive Season नाम से अपना फेस्टिव ऑफर निकाला है. कस्टमर की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैंक डिजिटल चैनल के जरिए अपने ग्राहकों को ये सुविधाएं मुहैया करा रहा है.
बैंक ने एप्पल के साथ किया है करार
एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्मटर को तुरंत क्रेडिट कार्ड देने की भी सुविधा दे रही है. इस फेस्टिव सीजन में कस्टमर फौरन क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बैंक ने एप्पल (Apple) कंपनी के साथ करार किया है. इस कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
Go big this festive season with HDFC Bank Festive Treats.
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) September 27, 2022
To know more about our 10,000+ offers on Cards, Loans, EasyEMI, Accounts, visit: https://t.co/1i7LxEaxeE#FestiveTreats #FestiveTreats2022 #TyoharKoBadaBanayein #Shopping #HomeLoan #PersonalLoan #AutoLoan #BusinessLoan pic.twitter.com/tnxX0ynya1
10 सेकंड में मिल रहा पर्सनल लोन
इसके अलावा स्मार्टबाय (SmartBuy) के जरिए EasyEMI की सुविधा के साथ एक्स्ट्रा सेविंग भी होनी है. इसके अलावा बैंक की ओर से कस्टमर को 10 सेकंड में पर्सनल लोन, 30 मिनट में एक्सप्रेस कार्ड लोन, कार्ड पर लोन और फौरन अकाउंट खोलने की सुविधा इस फेस्टिव सीजन के तहत मिल रही है. े
10 हजार ओमनी चैनल के जरिए मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ने इस फेस्टिव ऑफर के तहत देश के सभी मर्चेंट्स के साथ करार किया है. इसमे कस्टमर्स को 10000 ओमनी चैनल्स के जरिए ऑफर्स उपलब्ध कराया जाएगा. बैंक ने अपने 5500 शाखाओं और 16500 एटीएम के जरिए देश के हर नागरिक तक पहुंच रखने का लक्ष्य रखा है.
एचडीएफसी बैंक के पार्टनरों में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एप्पल, सैमसंग, पेस्टसाइट, सेनको गोल्ड से लेकर MakeMyTrip, ClearTrip, EaseMyTrip भी शामिल है.
बैंक की ओर से मिल रहे हैं ये लाभ
- 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 10.50 फीसदी ब्याज दर से 10 सेकंड में बैंक ऑफर कर रहा है
- बिना कुछ गिरवी रखे प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ बिजनेस लोन का ऑफर
- 7.90 फीसदी ब्याज पर 30 मिनट में कार लोन, इसके अलावाकोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होगा
- 10.75 फीसदी ब्याज पर यूज्ड कार लोन, इस पर भी कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं
- 999 रुपए के डाउन पेमेंट पर टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन की सुविधा, हर 1000 रुपए के लोन के लिए 37 रुपए की ईएमआई
- क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ ब्रांड्स पर 20 फीसदी सेविंग्स के साथ 24 महीने की आसान किस्तों पर शॉपिंग
- प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ गोल्ड लोन हासिल
- 9999 रुपए के प्रोसेसिंग फीस और बैलेंस ट्रांसफर पर स्पेशल प्रोसेसिंग फीस देकर प्रॉपर्टी पर लोन
- 50 लाख रुपए तक का टॉप अप होम लोन सस्ते ब्याज दरों पर लिया जा सकता है
- 999 रुपए के फ्लैट प्रोसेसिंग फीस और टैक्स देकर 10.25 फीसदी ब्याज की दर से शेयरों पर लोन की सुविधा
04:12 PM IST