PIB Fact check: आयुष योजना के तहत सरकार देगी हर महीने पैसा? मैसेज पर भरोसा करने से पहले जानें क्या है पूरा मामला
एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ठगी के तरीके भी एडवांस होते जा रहे हैं. ऐसे में कम टेक्निकल लोग बेहद आसानी से इस तरह के मैसेज के जाल में फंस जाते हैं.
आए दिन ठग कई तरीकों से आम जनता को ठगने की कोशिश करते हैं. बढ़ती टेक्नोलॉजी पर निर्भरता भी इसका एक कारण है. ठगों के लिए आम लोगों तक पहुंचना काफी आसान हो गया है. बैंकिग से जुड़े कई तरह के फ्रॉड आए दिन सामने आते हैं. खासतौर पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का सहारा लिया जाता है. और इससे जुड़े भ्रामक मैसेज फेक नंबरों से करे जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दावा किया गया है कि सरकार द्वारा आयुष योजना चलाई जा रही है जिसके तहत आपको मंथली 7,8856/- की इनकम मिलेगी. सरकार ने ट्वीट के जरिए इससे जुड़ी जानकारी बताई.
क्या कहता है मैसेज
मैसेज में कहा गया है कि आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आयुष योजना के तहत एलिजिबल हैं. और इसके तहत आपको 7,8856/- की मासिक सैलरी हासिल होगी. यहां अप्लाई करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है.
A text message is being circulated with a claim that monthly monetary compensations are being provided under government approved "AYUSH Yojana" #PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 4, 2022
▶️ This message is #Fake
▶️ Government of India is not running any such scheme. pic.twitter.com/kLibTFcNwh
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने किया साफ
सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए ये साफ किया कि इस तरह की कोई भी योजना सरकार द्वारा चलाई नहीं जा रही है. न ही सरकार किसी भी व्यक्ति को मंथली सैलरी डे रही है. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और इस तरह के मैसेज पर भरोसा न किया जाए.
एक क्लिक पर हो सकता है अकाउंट खाली
इस तरह के मैसेज आपको अक्सर रिसीव होते हैं जहां आपको एक अनजान लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. लेकिन ध्यान रहे इस लिंक पर आपसे कई पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. और ये जानकारी बाद में आपके खिलाफ यूज की जाती है. जैसे कि पैसों से जुड़े फ्रॉड करने में.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
क्योंकि अब सभी जानकारी सिर्फ आपके एक क्लिक से रिकॉर्ड की जा सकती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अनजाने में भी किसी अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें. जिस संबंध में जानकारी न हो ऐसी वेबसाइट विजिट करने से बचें. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से ही जुटाएं. किसी भी अनजान मैसेज, वायरल मैसेज, पोस्ट आदि पर यूं ही भरोसा न करें.
08:55 PM IST