गणेश चतुर्थी पर Rupay कार्ड पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर, आप ले सकते हैं ये फायदे
Ganesh Chaturthi: इस ऑफर के तहत अलग-अलग ब्रांड स्टोर में शॉपिंग पर आप कई तरह से डिस्काउंट पा सकते हैं. यह फायदा लेने के लिए आपको स्टोर पर बिलिंग कराते समय बिल जेनरेशन होने से पहले ही काउंटर पर बताना होगा.
रिटेल स्टोर क्रोमा में खरीदारी करते हैं तो आप 500 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. (रॉयटर्स)
रिटेल स्टोर क्रोमा में खरीदारी करते हैं तो आप 500 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. (रॉयटर्स)
गणेश चतुर्थी को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के Rupay डेबिट कार्ड पर ढेरों ऑफर आए हैं. इस ऑफर के तहत अलग-अलग ब्रांड स्टोर में शॉपिंग पर आप कई तरह से डिस्काउंट पा सकते हैं. यह फायदा लेने के लिए आपको स्टोर पर बिलिंग कराते समय बिल जेनरेशन होने से पहले ही काउंटर पर बताना होगा.
ऑफर में क्या है
रुपे कार्ड से अगर आप एजियो डॉट कॉम पर शॉपिंग करते हैं तो आप 1000 रुपये तक का ऑफ पा सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 2199 रुपये की खरीदारी करनी होगी. शॉपिंग के समय पेमेंट के दौरान आपको एक प्रोमोकोड RUPAYAJ251189 का इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा आप रिटेल स्टोर क्रोमा में खरीदारी करते हैं तो आप 500 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 3000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. इसी तरह जूनोज पिज्जा पर खरीदारी पर टोटल बिल में 15 प्रतिशत का ऑफ पा सकते हैं.
This Ganesh Chaturthi, bring home happiness and much more with wide offers from #RuPay Card. Know more - https://t.co/Tnn30M1r7q pic.twitter.com/1S9DXpg0Hm
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 1, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर आप मिठाई4ऑल से खरीदारी करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के लिए आपको यहां कम से कम 999 रुपये की खरीदारी करनी होगी. यहां पेमेंट के समय ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको एक प्रोमोकोड MITHAI4ALLRP19 का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा falafel में अगर आप खाते हैं तो टोटल बिल पर 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा.
05:13 PM IST