Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार फिर बढ़ा, जानिए RBI के खजाने में अब कितना है
Foreign Exchange Reserves: रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.53 बिलियन डॉलर की मजबूती आई है और यह 589 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है. गोल्ड रिजर्व में करीब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.53 बिलियन डॉलर बढ़कर 588.78 बिलियन डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 बिलियन डॉलर घटकर 584.248 बिलियन डॉलर रह गया था. अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
FCA में 5 बिलियन डॉलर का उछाल
वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां पांच बिलियन डॉलर बढ़कर 519.485 बिलियन डॉलर हो गयी. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में करीब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार (Gold reserves) का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 49.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.657 बिलियन डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.466 बिलियन डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 बिलियन डॉलर रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 PM IST