अब Small Finance Bank बनने के सपने देख रहा है ये Payments Bank, सिर पर है LIC, ICICI जैसे दिग्गज निवेशकों का हाथ
नवी मुंबई की कंपनी फिनो पेटेक की सब्सिडियरी कंपनी फिनो पेमेंट्स बैंक को Bharat Petroleum, ICICI Group, Blackstone, IFC, Intel और LIC जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन मिला हुआ है.
Fino Payments Bank अपने ऑपरेशन के पांच साल पूरे करने के बाद अब एक लघु वित्त बैंक (Small Finance Bank) बनने का इच्छुक है. कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋषि गुप्ता ने यह बात कही है. नवी मुंबई की कंपनी फिनो पेटेक की सब्सिडियरी कंपनी फिनो पेमेंट्स बैंक को Bharat Petroleum, ICICI Group, Blackstone, IFC, Intel और LIC जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन मिला हुआ है. कंपनी ने जुलाई 2017 में 410 शाखाओं के साथ ऑपरेशन शुरू किया था. यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद चौथा भुगतान बैंक है.
क्या करता है Fino Payments Bank?
फिनो एक रेमिटेंस सेवा प्रदाता यानी मनी ट्रांसफर कंपनी है. इसने रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद अपने अधिकांश फिनो मनी मार्ट आउटलेट को बैंक शाखाओं में बदल दिया है. इसके अलावा फिनो इस क्षेत्र की एकमात्र ऋणदाता है जिसके शेयरों का एक्सचेंज में कारोबार होता है. गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने परिचालन के पांच साल पूरे कर लिए हैं. नियामकीय और अनुपालन के नजरिये से हम अब लघु वित्त बैंक बनने के पात्र हैं. हमारा निदेशक मंडल भी यह बदलाव चाहता है. हम जल्द इस बारे में रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास आवेदन करने जा रहे हैं.’’
Small Finance Bank ही क्यों?
यह पूछे जाने पर कि कंपनी लघु वित्त बैंक के बजाय पूर्ण सेवा बैंक बनने का प्रयास क्यों नहीं कर रही है, गुप्ता ने कहा, हमारी कंपनी पूंजी और क्षमता के दृष्टिकोण से पूर्ण सेवा वाणिज्यिक बैंक में बदलाव के लिए बहुत छोटी है. उन्होंने कहा कि जबतक हम ऐसा नहीं होता है, बैंक डिजिटल परिसंपत्तियों के निर्माण और डिजिटल पेशकश को मजबूत करने के लिए फिनो 2.0 पहल के तहत वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के साथ गठजोड़ पर ध्यान केंद्रित करके कारोबार को आगे बढ़ाएगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST