Lockdown: जरूरी खबर! EMI 3 महीने न देने वालों को देना होगा ज्यादा ब्याज, जानें एक्सपर्ट की राय
विश्लेषकों और विशेषज्ञों का कहना है कि इसका फायदा लेने वाले ग्राहकों की तीन किस्त तो बढ़ ही जाएगी, इन तीन महीनों की अवधि का अतिरिक्त ब्याज भी देना होगा, जो तीन महीने के अंत में आपकी ईएमआई में जोड़ा जाएगा.
तीन महीने की अवधि के बाद आपकी ईएमआई दोबारा शुरू हो जाएंगी. (रॉयटर्स)
तीन महीने की अवधि के बाद आपकी ईएमआई दोबारा शुरू हो जाएंगी. (रॉयटर्स)
Lockdown: कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से देशभर में छाई आर्थिक मंदी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्जदाताओं को अगले तीन महीनों के लिए होम लोन (home loan) या ऑटो लोन (auto loan) पर ईएमआई (EMI) का भुगतान नहीं करने की सहूलियत दी है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, आरबीआई की इस घोषणा के बाद अगर आप भी अगले तीन महीनों तक ईएमआई न देने का विचार कर रहे हैं तो आपको अपने बकाया ऋण पर अधिक ब्याज देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
विश्लेषकों और विशेषज्ञों का कहना है कि इसका फायदा लेने वाले ग्राहकों की तीन किस्त तो बढ़ ही जाएगी, इन तीन महीनों की अवधि का अतिरिक्त ब्याज भी देना होगा, जो तीन महीने के अंत में आपकी ईएमआई में जोड़ा जाएगा. इससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी.
उदाहरण के तौर पर अगर आप 1000 रुपये ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं और बैंक 10 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है तो आपको तीन महीनों बाद अपनी इन तीनों ईएमआई पर 25-25 रुपये ज्यादा देने होंगे. यह अतिरिक्त ब्याज आपकी भविष्य की सभी ईएमआई में जोड़ा जा सकता है.
TRENDING NOW
वित्तीय क्षेत्र के एक विश्लेषक ने बताया, ग्राहकों को इस अतिरिक्त ब्याज का भुगतान एक साथ करना होगा या इसे अतिरिक्त ईएमआई के रूप में समायोजित करने की अनुमति दी जाएगी, यह बात बैंक को बतानी चाहिए. दरअसल, आरबीआई ने टर्म लोन की किस्त चुकाने में तीन महीने की छूट दी है. सभी वाणिज्यिक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एनबीएफसी और स्मॉल फाइनेंस बैंकों को सभी तरह के टर्म लोन की ईएमआई वसूलने से रोक दिया गया है. ग्राहक खुद चाहें तो भुगतान कर सकते हैं, बैंक दबाव नहीं डालेंगे.
वहीं क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बकाया भुगतान पर भी तीन महीने की छूट लागू होगी. इसके तहत अगले तीन महीने तक ऐसे किसी भी व्यक्ति के खाते से किस्त नहीं कटेगी, जिन्होंने कर्ज ले रखा है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर नहीं पड़ेगा. तीन महीने तक लोन की किस्त नहीं चुका पाएंगे तो इसे डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
तीन महीने की अवधि के बाद आपकी ईएमआई दोबारा शुरू हो जाएंगी. हालांकि, इसके ये मायने नहीं हैं कि बकाया कभी चुकाना ही नहीं होगा, मोहलत सिर्फ तीन महीने की है. बाद में भुगतान करना ही होगा. यह कदम इस मकसद से उठाया गया है कि लॉकडाउन की वजह से जिनके पास वाकई नकदी की कमी होती है तो उन्हें कर्ज के भुगतान में कुछ समय मिल सके.
07:14 PM IST