Digital Transactions में भारतीयों ने बजाया डंका, 3 महीने में कर डाले ₹38,320 अरब के लेन-देन,जानें किसका रहा दबदबा
Digital transactions: जुलाई-सितंबर तिमाही में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड पेमेंट प्रोडक्ट्स या प्लेटफॉर्म के जरिये जोरदार डिजिटल लेन-देन हुए हैं.
(Pixabay)
(Pixabay)
Digital transactions: भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transactions in India) लगातार मजबूत होता जा रहा है. लोग कैश की जगह तमाम ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपना रहे हैं. सरकार की तरफ से डिजिटलीकरण पर जोर देने का असर देखा जा सकता है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड पेमेंट प्रोडक्ट्स या प्लेटफॉर्म के जरिये 38,320 अरब रुपये के डिजिटल लेन-देन हुए हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी वर्ल्डलाइन इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है.
Digital transactions संख्या और मूल्य दोनों में दोगुने
खबर के मुताबिक, मूल्य और मात्रा दोनों हिसाब से डिजिटल लेन-देन में यूपीआई (UPI) आधारित लेन-देन का दबदबा है. तीसरी तिमाही के लिए इंडिया डिजिटल पेमेंट रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई के जरिये कुल 32,500 अरब रुपये के 19.65 अरब लेन-देन हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर लेन-देन (digital transactions in india 2022) संख्या और मूल्य दोनों लगभग दोगुने हुए हैं. संख्या के मामले में 2022 की तीसरी तिमाही में 88 प्रतिशत और मूल्य के मामले में 71 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
जीवन का अभिन्न अंग बन रहा डिजिटल ट्रांजैक्शन
वर्ल्डलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमेश नरसिम्हन ने कहा कि डिजिटल भुगतान (Digital payment) धीरे-धीरे हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रहा है. हर तिमाही के साथ डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है. यूपीआई, कार्ड, प्रीपेड भुगतान उत्पाद जैसे लोकप्रिय भुगतान साधन पहले से ही एक तिमाही में 23 अरब से ज्यादा लेनदेन हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई (महाराष्ट्र), कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश टॉप पांच राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन हुए. लिस्ट में बेंगलुरु सबसे ऊपर है.
Digital transactions लेन-देन में रहें सतर्क
TRENDING NOW
डिजिटल पेमेंट में टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई है. यहां बता दें, डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी हुई है तो इसके साथ धोखाधड़ी भी बढ़ी है. आरबीआई कस्टमर्स को समय-समय पर इस बारे में सतर्क भी करता रहता है. आरबीआई का कहना है कि बैंकिंग लेनदेन (online payment) के लिए सुरक्षित वेबसाइटों और ऐप्स का इस्तेमाल करें. लेनदेन के लिए सार्वजनिक नेटवर्क से बचें. सुरक्षित डिजिटल लेनदेन आप से शुरू होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST