अब आसान होगा UPI का इस्तेमाल, 15 मार्च से Aadhaar-OTP से इस तरह कर सकेंगे एक्टिव
Digital Payment System: 15 मार्च 2022 से बैंक अकाउंट होल्डर्स को यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की जगह आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) इस्तेमाल करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा.
आज के ज़माने में डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment System) काफी आसान हो गया है. इसे करने के लिए कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऐप्स आ गए हैं. ऐसे में घर बैठे डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. UPI को सपोर्ट करने वाले कई सारे ऐप्स हैं, जैसे की पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे के अलावा और भी. अब UPI से इस्तेमाल काफी आसान हो गया है, यूजर्स 15 मार्च से Aadhaar OTP के जरिए यूपीआई सर्विस को आसानी से एक्टिवेट कर सकेंगे.
डेबिट की जगह Aadhaar/OTP कर सकेंगे इस्तेमाल
बता दें यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, UPI ID इन में से सिर्फ एक डीटेल होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. लेकिन अब यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करना और भी आसान हो जाएगा. 15 मार्च 2022 से बैंक अकाउंट होल्डर्स को यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की जगह आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) इस्तेमाल करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इसके लिए आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से जरूर लिंक होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) सबसे पहले इस फीचर को साल 2021 के सितंबर महीने में लेकर आया था. इसको लेकर NPCI ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बैंकों को 15 दिसंबर, 2021 तक सर्कुलर के निर्देशों का पालन करने को कहा गया था. अब इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया गया है.
कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है आपका Aadhaar Card
अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि आपका Aadhaar Card आधार कार्ड आपके किसी बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं. इस बात का आप ऑनलाइन ही पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक या आधार कार्ड सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं.
यहां Check Your Aadhaar and Bank Account के लिंक पर क्लिक करें.
यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
इस ओटीपी को UIDAI की वेबसाइट पर दर्ज करें.
यहां आपके सामने लॉग-इन का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें.
लॉग-इन करते ही आपके आधार से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स की डिटेल सामने आ जाएगी.
09:28 AM IST