कोरोना संकट में बड़ी छूट- किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. वित्त मंत्री के मुताबिक, डेबिट कार्ड धारक अगले तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
वित्त मंत्री के इस ऐलान से सभी बैंकों के खाताधारकों को राहत मिलेगी.
वित्त मंत्री के इस ऐलान से सभी बैंकों के खाताधारकों को राहत मिलेगी.
कोरोनावायरस से लड़ाई में सरकार आम जनता को बड़ी राहत देने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं. लेकिन, पब्लिक के लिए जिस सबसे बड़ी छूट का ऐलान किया गया है वो है ATM चार्ज. अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. वित्त मंत्री के मुताबिक, डेबिट कार्ड धारक अगले तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे, जिसपर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही कितनी भी ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.
बैंक खाताधारकों के लिए दूसरा बड़ा फैसला ये है कि अगले कुछ महीनों तक बैंक खाते में मिनिमट बैलंस का शर्त से भी छूट दी गई है. वित्त मंत्री के इस ऐलान से सभी बैंकों के खाताधारकों को राहत मिलेगी. क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों और देशभर में लॉकडाउन के बीच खाताधारक घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. फिर चाहे वह किसी भी बैंक का क्यों न हो.
कोरोना को लेकर किए गए दूसरे बड़े फैसले
- वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून किया गया.
- मार्च, अप्रैल, मई के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है.
- विवाद से विश्वास स्कीम को भी अब 30 जून कर दिया गया है। 31 मार्च के बाद 30 जून तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा.
- आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 तक कर दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा
देश के 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है. 560 जिलों में पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. कम से कम 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
04:01 PM IST