SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
लोगों को लगता है कि बैंक अकाउंट खोलने पर उन्हें एटीएम कार्ड (ATM Card) उसी के साथ मुफ्त में मिल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं एसबीआई (SBI) के एटीएम कार्ड पर किस-किस तरह के चार्ज लगते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का एटीएम-कम-डेबिट कार्ड (ATM-Cum-Debit Card) तो बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस पर लगने वाले तमाम तरह के चार्ज के बारे में कम ही लोगों को पता है. लोगों को लगता है कि बैंक अकाउंट खोलने पर उन्हें एटीएम कार्ड (ATM Card) उसी के साथ मुफ्त में मिल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं एसबीआई (SBI) के एटीएम कार्ड पर किस-किस तरह के चार्ज लगते हैं.
1- डेबिट कार्ड जारी करने का चार्ज
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार डेबिट कार्ड इश्यू करने पर तीन कैटेगरी में चार्ज लगता है.
Classic /Silver/Global/Contactless Debit Card- इस पर कोई चार्ज नहीं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Gold Debit Card- 100 रुपये+जीएसटी
Platinum Debit Card- 300 रुपये+जीएसटी
2- डेबिट कार्ड पर सालाना चार्ज
तमाम एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड पर एक सालाना चार्ज भी लगता है, जिसे अधिकतर बैंक एनुअल मेंटेनेंस चार्ज कहते हैं. यह चार्ज अकाउंट खुलवाने के बाद दूसरे साल से लगना शुरू होता है. अलग-अलग तरह के कार्ड पर यह चार्ज अलग-अलग है.
Classic/Silver/Global Contactless Debit Card- 200 रुपये+जीएसटी
Yuva/Gold/Combo/My Card Debit Card- 250 रुपये+जीएसटी
Platinum Debit Card- 325 रुपये+जीएसटी
Platinum Business RuPay Card- 350 रुपये+जीएसटी
Pride/Premium Business Debit Card- 425 रुपये+जीएसटी
3- डेबिट कार्ड रिप्लेस करने का चार्ज
अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है और आप उसे रिप्लेस करवाते हैं, तो आपको बैंक को 300 रुपये+जीएसटी का चार्ज चुकाना होता है.
4- इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन चार्ज
यह चार्ज अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग लगता है. अगर आप एटीएम पर सिर्फ बैलेंस चेक करते हैं तो आपको 25 रुपये+जीएसटी चुकाना होगा. वहीं अगर आपने एटीएम से कैश निकाला तो आपको प्रति ट्रांजेक्शन कम से कम 100 रुपये+ट्रांजेक्शन अमाउंट का 3.5 फीसदी तक+जीएसटी लगता है. अगर आप पीओएस मशीन पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करते हैं या ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको ट्रांजेक्शन अमाउंट का 3 फीसदी+जीएसटी का चार्ज चुकाना होता है.
04:54 PM IST