पैसों के लिए नहीं जाना होगा बैंक, माइक्रो ATM से घर बैठे निकाल सकेंगे पैसा
इस समय देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है और इसे रोकने के लिए पूरे देश में 40 दिन का लॉकडाउन जारी है.
गांव में ही बैंक खाते से पैसे निकालने के लिये खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है.
गांव में ही बैंक खाते से पैसे निकालने के लिये खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है.
वैसे तो लॉकडाउन (Lockdown) में जरूरतमंदों के लिए उनके घर तक ही हर सामान मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. फिर भी बैंक से पैसे निकालने या जमा करने के लिए लोगों को बैंकों तक जाना पड़ रहा है. अब इस समस्या का भी समाधान खोज लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को पैसों को लेकर किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने अहम कदम उठाया है.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने पोस्टलकर्मियों को माइक्रो एटीएम (Micro ATM) के साथ गांवों में जाने का निर्देश दिया है ताकि गांव के लोग जिनके खातों में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की तरफ से मदद सीधे खाते में आ रही है वे माइक्रो एटीएम के जरिये अपने पैसे निकाल सकें. लॉकडाउन की वजह से बैंको में बिना वजह होने वाली भीड़ को कम करने के नजरिए से भी ये कदम उठाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस समय देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है और इसे रोकने के लिए पूरे देश में 40 दिन का लॉकडाउन जारी है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी लोगों से की गई है. लेकिन जब से सरकार ने जनधन खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं बैंकों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने यह पहल की है.
जिलाधिकारी ने गांव पंचायतों और सचिवों को निर्देश दिया है कि वे डाक विभाग के अधिकारियों के साथ गांव का रोस्टर तैयार करें और घरों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माइक्रो एटीएम के जरिये लोगों को पैसों का भुगतान करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
डीएम ने कहा कि गांव में सब लोगों को इस बात की जानकारी दी जाए कि पैसे माइक्रो एटीएम के जरिए गांव में ही मिलेंगे. गांव में ही बैंक खाते से पैसे निकालने के लिये खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है. माइक्रो एटीएम से पैसे निकालते समय गांव प्रधान और सचिव मौजूद रहेंगे.
(रिपोर्ट- जितेंद्र शर्मा/ नई दिल्ली)
09:18 PM IST