Car Loan Tips: इस दिवाली अगर नई कार खरीदने की है प्लानिंग, तो ये खबर आपके फायदे की है…
अगर आप दिवाली पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखिएगा, वरना आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है.
Car Loan Tips: इस दिवाली अगर नई कार खरीदने की है प्लानिंग, तो ये खबर आपके फायदे की है… (Zee Biz)
Car Loan Tips: इस दिवाली अगर नई कार खरीदने की है प्लानिंग, तो ये खबर आपके फायदे की है… (Zee Biz)
दिवाली (Diwali) के समय में तमाम लोग प्रॉपर्टी और मकान वगैरह खरीदते हैं. कुछ लोग नई कार या अन्य वाहन भी खरीदते हैं. आजकल कार वगैरह लेने के लिए ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेते हैं. फेस्टिवल सीजन होने पर बैंकों में लोन के अच्छे ऑफर्स भी मिल जाते हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लोन लेते समय कुछ गलतियां भूलकर भी न करें, वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.
जीरो डाउन पेमेंट
तमाम लोग लोन लेते समय एक गलती कर देते हैं, वो है जीरो डाउन पेमेंट की. इसमें आपको कार खरीदते समय कोई पैसा नहीं देना पड़ता, सारा पैसा ईएमआई के जरिए चुकाया जाता है. लेकिन इस विकल्प को चुनने पर आपके लोन का अमाउंट बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे में आपको ईएमआई चुकाते समय काफी ऊंचा ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि कार खरीदने से पहले एक बड़ा अमाउंट डाउन पेमेंट के तौर पर अपने पास रखें. आप जितना ज्यादा डाउन पेमेंट दे देंगे, उतना कम आपका लोन अमाउंट होगा.
छोटी ईएमआई के चक्कर में न फंसें
लोन के मामले में आप छोटी ईएमआई के चक्कर में न फंसें. कई बार लोग छोटी ईएमआई के चक्कर में लोन की अवधि बढ़वा लेते हैं. लेकिन आपके लिए ये फायदे का नहीं, घाटे का सौदा है क्योंकि इसमें आपको लोन के बदले कहीं ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है.
बजट बना लें
TRENDING NOW
आपको किस रेंज की कार खरीदनी है, इसकी प्लानिंग पहले से कर लें और एक बजट तैयार कर लें. कई बार मार्केट में महंगी और आकर्षक कारों को देखकर मन बदल जाता है और इससे आपका बजट आगे जाकर प्रभावित होता है. लेकिन अगर आपका बजट फाइनल होगा तो आप डीलर को बता सकेंगे, और वो आपको उसी रेंज की बेहतर कारों के ऑप्शन देगा. ऐसे में आप अपने तय बजट में ही बेहतर कार लेंगे और उतना ही लोन लेंगे, जितने की ईएमआई आसानी से दे सकें.
क्रेडिट कार्ड स्कोर
अपने क्रेडिट कार्ड के स्कोर को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करें. क्रेडिट कार्ड के स्कोर से आपके लोन की किस्त भी प्रभावित होती है. अगर स्कोर कम होगा तो आपके पास लोन के विकल्प कम होंगे और किस्त भी ज्यादा होगी. वहीं क्रेडिट स्कोर ज्यादा होने पर आपको कम ब्याज पर भी लोन मिल सकता है.
03:32 PM IST