Car Loan: प्रति लाख रुपये पर कितनी बनेगी EMI,यहां समझें कैलकुलेशन, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
Car Loan: कार लोन पर ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) और लोन की अवधि पर निर्भर करता है. जितना शानदार आपका क्रेडिट स्कोर होगा, उतने मिनिमम रेट पर आपको लोन मिलेगा.
जानकारों का कहना है कि कोई भी लोन कम अवधि के लिए लेना ज्यादा सही है.
जानकारों का कहना है कि कोई भी लोन कम अवधि के लिए लेना ज्यादा सही है.
Car Loan: सपनों की कार खरीदने के लिए कई बार लोन लेने की जरूरत पड़ती है. बजट चाहे जो हो कई लोगों को बैंक या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से कार लोन (Car Loan) लेना पड़ जाता है. इसके लिए फिर हर महीने की EMI चुकानी होती है. अगर आप भी कार खरीदने वाले हैं तो कार लोन लेने से पहले अपनी ईएमआई का हिसाब-किताब जरूर समझ लें. इससे आपको हर महीने घर का बजट तैयार करने में मदद मिलेगी. हम यहां प्रति लाख रुपये पर ईएमआई के लिए कैलकुलेशन (car loan calculator)को समझने की कोशिश करते हैं.
कितनी है ब्याज दर
कार लोन पर ब्याज दर की बात करें तो फिलहाल बड़े बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक 7.65% से 8.35% तक के रेट पर कार या ऑटो लोन उपल्बध करा रहा है. प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक 6.70% से 10.00% की दर से कार लोन ऑफर कर रहा है. इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक 7.85% से लेकर 8.80% तक के रेट पर नई कार (Car Loan) के लिए लोन ऑफर कर रहा है. यहां बता दें, कार लोन पर ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) और लोन की अवधि पर निर्भर करता है. जितना शानदार आपका क्रेडिट स्कोर होगा, उतने मिनिमम रेट पर आपको लोन मिलेगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कमजोर होगा तो लोन मिलने में भी परेशानी होगी और मिल भी जाए तो ब्याज ज्यादा चुकाना होगा.
1 लाख रुपये पर कितनी ईएमआई
एचडीएफसी बैंक कार लोन कैलकुलेटर (HDFC Bank car loan calculator) के हिसाब से अगर आप एक लाख रुपये का कार लोन 8 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मासिक किस्त यानी ईएमआई 1559 रुपये बनेगी. यही लोन अगर आप 5 साल के लिए लेते हैं तो आपकी ईएमआई 2028 रुपये बनती है. अगर आप 3 साल के लिए यही लोन लेते हैं तो ईएमआई 3134 रुपये बनती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितना चुकाएंगे ज्यादा
अगर आप लोन (Car Loan) की मूल राशि के बाद चुकाए जाने वाले ब्याज की राशि पर नजर डालें तो 1 लाख रुपये पर सात साल बाद आप 30,924 रुपये ज्यादा चुकाएंगे. अगर पांच साल की अवधि के लिए देखें तो एक लाख रुपये के लोन पर आप 21,658 रुपये बैंक को ज्यादा चुकाएंगे.एचडीएफसी बैंक कार लोन कैलकुलेटर (HDFC Bank car loan calculator) के मुताबिक, तीन साल के हिसाब से कैलकुलेट करने पर आप 12,811 ही ज्यादा चुकाएंगे. यानी जितनी लंबी अवधि उतना ज्यादा एक्स्ट्रा मनी चुकाना होगा. जानकारों का कहना है कि कोई भी लोन कम अवधि के लिए लेना ज्यादा सही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कार लोन के लिए ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
कार लोन (Car Loan) के लिए अप्लाई करने के लिए आपको बीते 6 महीने के बैंक अकाउंट डिटेल, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ, रेसिडेंशियल प्रूफ, इनकम प्रूफ के तौर पर लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और पिछले 2 सालों के लिए रिटर्न या फॉर्म 16 तैयार रखने चाहिए. बैंक यूज्ड कार के लिए भी लोन मुहैया कराते हैं, लेकिन उस पर नई कार के लोन के मुकाबले ज्यादा ब्याज चुकाना होता है.
02:41 PM IST