सरकार दे रही है 12,500 रुपये में भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप! जानिए कितना सच्चा है ये वायरल मैसेज
BPCL Gas Agency: सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सरकार मात्र 12,500 रुपये भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप दे रही है. क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
BPCL Gas Agency: सोशल मीडिया पर एक लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने का दावा किया जा रहा है. इसके लिए लोगों से मात्र 12,500 रुपये की फीस रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर मांगी जा रही है. इस मैसेज के साथ एक असली सा दिखने वाले लेटर भी वायरल किया जा रहा है. अगर आपको भी ऐसा कोई प्रलोभन दिया जा रहा है, तो सावधान हो जाएं. सरकारी एजेंसी PIB ने इस मैसेज की पड़ताल की है. आइए जानते हैं कि यह मैसेज कितना सच्चा है.
क्या है वायरस मैसेज
इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि भारत पेट्रोलियम की तरफ से LPG Vitrak Chayan के तहत गैस एजेंसी डीलरशिप लगाया जा रहा है. इसमें लोगों से डीलरशिप के नाम पर 12,500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगा जा रहा है.
एक पत्र में भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप प्रदान करने का दावा किया जा रहा है और ₹12,500 पंजीकरण शुल्क के रूप में मांगे जा रहे हैं।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 24, 2022
➡️ इस पत्र में किया गया दावा फर्जी है।
➡️ @BPCLimited से जुड़ी सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट 'https://t.co/G5G4QsO9po' पर जाएं। pic.twitter.com/TMxUT4vf2s
क्या है मैसेज की सच्चाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Message) हो रहे इस मैसेज की पड़ताल किया, जिसमें इसे पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में कहा गया है कि भारत पेट्रोलियम (BPCL Gas Agency) ने इस तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया है. लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह का फर्जी मैसेज (Viral Message) जारी किया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
PIB ने लोगों से सोशल मीडिया पर मौजूद इस तरह के किसी मैसेज के बहकावे में नहीं आने को कहा है. इसके साथ ही लोगों से LPG गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए अधिक जानकारी हेतू ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया.
06:40 PM IST