Credit Card लेने से पहले जानिए काम की ये 7 बातें, कभी नहीं खाएंगे धोखा
देश में प्लास्टिक मनी के जरिए ट्रांजेक्शन लगातार बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन में 84 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जरूर जान लें वो फायदेमंद रहेगा भी या नहीं. (फोटो: pixabay)
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जरूर जान लें वो फायदेमंद रहेगा भी या नहीं. (फोटो: pixabay)
देश में प्लास्टिक मनी के जरिए ट्रांजेक्शन लगातार बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन में 84 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जाहिर है लोगों का रुझान क्रेडिट कार्ड की तरफ बढ़ा है. ऐसे में यह बात बहुत मायने रखती है कि आप अपने लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड चुनें. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि वो आपके लिए फायदेमंद रहेगा भी या नहीं. आज हम आपको बता रहे हैं वो 7 काम की बातें, जो आपको बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद करेंगी.
1. ब्याज दर कितनी है?
क्रेडिट कार्ड के लिए यह सबसे जरूरी पाइंट है. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले बैंक या क्रेडिट कार्ड देने वाले एजेंट से यह जरूर पूछें कि अनबिल्ड राशि पर ब्याज कितना चुकाना होगा. आम तौर पर क्रेडिट कार्ड पर बैंक 22 से 48 फीसदी तक सालाना ब्याज वसूलते हैं.
2. सालाना फीस कितनी है?
लगभग सभी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों से सालाना फीस लेते हैं. हालांकि, कई बार कुछ बैंक ऑफर के तहत सालाना फीस में छूट भी देते हैं. कुछ बैंक अपने खाताधारकों को लाइफटाइम फ्री कार्ड भी देते हैं. क्रेडिट कार्ड का सिलेक्शन करने से पहले सभी ऑप्शन की जांच कर लेनी चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. ज्वाइनिंग फीस कितनी है?
क्रेडिट कार्ड लेते समय ज्वॉइनिंग फीस का भी ध्यान रखिए. कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस वसूलते हैं, कुछ नहीं. सुपर प्रीमियम कैटेगरी के कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस अधिक होती है. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस का तुलनात्मक अध्ययन कर लेना चाहिए.
4. इंटरेस्ट फ्री इजी EMI ऑप्शन हैं या नहीं?
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उसमें इंटरेस्ट फ्री इजी EMI का ऑप्शन है या नहीं. महंगी चीज खरीदने के दौरान यह ऑप्शन काफी काम आता है.
5. बिलिंग डेट की फ्लैक्सिबिलिटि है या नहीं?
किसी भी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट बहुत मायने रखती है. बिलिंग डेट गुजर जाने पर ब्याज का काफी भुगतान करना होता है. क्रेडिट कार्ड लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि बिलिंग डेट के मामले में बैंक कितना फ्लैक्सिबल है.
6. रीवार्ड पॉइंटस कितने हैं?
कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर रीवार्ड पॉइंट देते हैं. इसी तरह कई बैंक कैशबैक के भी ऑफर देते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज करने वाले हैं तो इसे जरूर चेक कीजिए क्योंकि रीवार्ड पॉइंट और कैशबेक से आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है.
7. इजी पैमेंट ऑप्शन हैं या नहीं?
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए कि उसमें पेमेंट का ऑप्शन क्या है? कई बैंक NEFT या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट के ऑप्शन देते हैं, लेकिन कुछ नहीं भी देते हैं.
03:45 PM IST