वित्तीय जानकारी कोई मांगे तो इन बातों पर तुरंत गौर करें, नहीं होगा नुकसान
Banking : आप अच्छे से इस बात को समझ लें कि कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे आपकी वित्तीय जानकारी की मांग नहीं करता है. इसलिए जब कोई इंसान आपसे कभी इस तरह की जानकारी मांगे तो सावधान हो जाइए.
कभी भी कोई अंजान इंसान अगर आपको फोन कर ये सूचना मांग रहा हो तो उसे मना कर दें. (रॉयटर्स)
कभी भी कोई अंजान इंसान अगर आपको फोन कर ये सूचना मांग रहा हो तो उसे मना कर दें. (रॉयटर्स)
फाइनेंशियल फ्रॉड की खबरें आजकल आम हो गई हैं. जब तब ऐसी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन आपको बता दें इसके पीछे बड़ी वजह यूजर की लापरवाही भी है. कई बार आपसे कोई झटके में आपकी वित्तीय जानकारी आपसे ले लेता है और आपको इसका पता तब चलता है, जब आपको पैसों का नुकसान हो चुका होता है. आप ऐसा होने से खुद इसकी रोकथाम कर सकते हैं. इसके लिए कुछ बातें ऐसी हैं जिन पर तुरंत गौर करने से आप फर्जीवाड़े से बच सकते हैं.
रुकिए
सबसे पहले यहां आप अच्छे से इस बात को समझ लें कि कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे आपकी वित्तीय जानकारी की मांग नहीं करता है. इसलिए जब कोई इंसान आपसे कभी इस तरह की जानकारी मांगे तो सावधान हो जाइए. जब कभ आप किसी को अपना कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपाइरी डेट, ओटीपी, पिन नंबर की डिमांड करता है या कोई ऐप डाउनलोड करने कहता है तो इसे करने से पहले ठहरिये.
Sharing is not always caring when it comes to your financial information. Stop. Think. Act. Do not share CVV/Card number/Expiry date/PIN and OTP with anyone. Enjoy digital payments safely. #PNB #DigitalPayments #BeSafe pic.twitter.com/qyRR6Yo6JW
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 13, 2019
सोचिए
अगर कोई आपसे उपर्युक्त वित्तीय सूचनाएं मांग रहा हो तो तुरंत ये सोचिए कि आखिर ये इसकी डिमांड क्यों कर रहा है. डिमांड करने वाला कौन है इसपर गौर करिये. कभी भी कोई अंजान इंसान अगर आपको फोन कर ये सूचना मांग रहा हो तो उसे मना कर दें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शिकायत करिये
अगर आपको लगे कि मैं उस मांगने वाले इंसान से अपरिचित हूं तो तुरंत इसकी शिकायत कीजिए. किसी भी फ्रॉड का संदेह होने पर इसकी शिकायत तुरंत बैंक या संबंधित वित्तीय संस्थान से करिये.
05:15 PM IST