इस महीने सैलरी के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
बजट की घोषणाओं से जहां कारोबारी जगत में हलचल रहेगी, इस दौरान बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है.
बैंक कर्मचारी यूनियन के एसोसिएशन ने वेतन में 20 फीसदी का इजाफा करने और हफ्ते में 5 दिन काम करने की मांग की है.
बैंक कर्मचारी यूनियन के एसोसिएशन ने वेतन में 20 फीसदी का इजाफा करने और हफ्ते में 5 दिन काम करने की मांग की है.
बजट 2020 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अगले हफ्ते के आखिर में 1 फरवरी, शनिवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. बजट की घोषणाओं से जहां कारोबारी जगत में हलचल रहेगी, इस दौरान बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है.
दरअसल, इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Banks Association-IBA) ने अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के कर्मचारियों ने 31 दिसंबर और 1 फरवरी को काम पर नहीं जाने का फैसला किया है. हड़ताल के चलते दो दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. 2 फरवरी को रविवार की छुट्टी है. इस तरह बैंक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.
IBA ने सैलरी में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि नहीं माना गया. यूनियन ने वेतन में 20 फीसदी का इजाफा करने और हफ्ते में 5 दिन काम करने की मांग की है. इन मांगों को लेकर बैंक यूनियन ने एसोसिएशन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इससे पहले भी 8 जनवरी को कुछ बैंक कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8 जनवरी से पहले 26 दिसंबर को भी तीन सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ सरकारी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों की दिन भर लंबी हड़ताल की थी. हालांकि वेतन में इजाफे की मांग पर कर्मचारियों ने 21 दिसंबर को हड़ताल की थी.
05:14 PM IST