Loan EMI: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! Home-Car लोन की ब्याज दरों में की कटौती, घटेगा EMI का बोझ
Home Loan EMI: रिटेल लोन को बढ़ावा देने के लिए बीओएम (BoM) ने 12 अगस्त को होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की दरों में बड़ी कटौती की है.
नई दरें 14 अगस्त, 2023 से लागू होंगी. (Image- Freepik)
नई दरें 14 अगस्त, 2023 से लागू होंगी. (Image- Freepik)
Home Loan EMI: सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. रिटेल लोन को बढ़ावा देने के लिए बीओएम (BoM) ने 12 अगस्त को होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की दरों में बड़ी कटौती की है. सरकारी बैंक ने होम और कार लोन के लिए लेंडिंग रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स (bps) तक की कटौती की. नई दरें 14 अगस्त, 2023 से लागू होंगी.
प्रोसेसिंग चार्ज में छूट
सरकारी बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने शनिवार को होम और कार लोन पर ब्याज दर में 0.20% तक की कटौती की. इसके अलावा बैंक ने प्रोसेसिंग चार्ज में छूट की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस से किसानों की जिंदगी में घुलेगी शहद की मिठास, होगी बंपर कमाई
होम और कार लोन की नई दरें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कटौती के साथ होम लोन (Home Loan) अब मौजूदा 8.60% की जगह 8.50% पर उपलब्ध होगा. दूसरी ओर कार लोन (Car Loan) को 0.20% सस्ता कर 8.70% कर दिया गया है. बीओएम ने एक बयान में कहा कि नई दरें 14 अगस्त से प्रभावी हैं.
ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद
बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख
MCLR में किया इजाफा
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 अगस्त को पेश अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) को 6.50% पर बरकरार रखा है. इसके बावजूद बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने शुक्रवार को एमसीएलआर (MCLR) में 0.10% की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही एक साल की एमसीएलआर 8.50% से बढ़कर 8.60% हो गई है. संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
02:48 PM IST