Mega E-Auction: सस्ते में घर, दुकान या जमीन खरीदने का सपना होगा सच, Bank of India लेकर आया ये खास मौका
Bank of India Mega E-Auction: बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर्स के लिए सस्ते प्रॉपर्टी और मकान खरीदने के लिए मेगा ई-ऑक्शन लेकर आ रही है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Bank of India Mega E-Auction: अगर आप भी सस्ते में घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 25 जुलाई, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. इसके लिए भारत के अलग-अलग जोन में अचल संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. कस्टमर्स इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर बेहद किफायती दाम में अपनी प्रॉपटी के मालिक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.
ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर मेगा ई-ऑक्शन (Bank of India Mega E-Auction) की जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट में कहा, "ई-नीलामी! सस्ती कीमतों पर आकर्षक संपत्तियां! संपत्ति विवरण के लिए, कृपया उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें: https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3"
ई-नीलामी!
— Bank of India (@BankofIndia_IN) July 21, 2022
सस्ती कीमतों पर आकर्षक संपत्तियां!
संपत्ति विवरण के लिए, कृपया उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/SYyMojHNVE और https://t.co/48YSxZeO3Y#MegaEAuction #AmritMahotsav pic.twitter.com/RErDIwp8Z6
TRENDING NOW
बैंक ने इसमें आगे कहा कि अभूतपूर्व दरों पर शानदार सम्पतियां खरीदने के अवसर का लाभ उठाएं. Bank of India की अखिल भारतीय संम्पत्ति नीलामी में भाग लें जो कि बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई तथा ऐसे अनेक शहरों में 25 जुलाई, 2022 को होने जा रही है.
200 से अधिक सम्पत्तियों की होनी है नीलामी
बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, Bank of India के इस Mega E-Auction में करीब 200 से अधिक संपत्तियों की नीलामी होनी है. इसमें कस्टमर्स को वर्किंग प्लेस, फ्लैट/.अपार्टमेंट / आवासीय घर, खाली साइट, कमर्शियल शॉप, औद्योगिक भूमि/ भवन आदि खरीदने का मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
यहां मिलेगी जानकारी
अगर आपको भी बैंक ऑफ इंडिया के इस मेगा ई- ऑक्शन (BOI Mega E-Auction) में भाग लेना है तो आप इन लिंक्स (https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3) पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो 7506871647/ 7506871749 पर कॉल कर सकते हैं.
05:18 PM IST