Lockdown: बैंक पूरी तरह से कर रहे हैं अपना काम, अफवाहों को छोड़िए वित्त मंत्रालय की बात मानिए
Lockdown: वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने शुक्रवार को कहा कि ग्राहक सेवा शाखाएं लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं और नकदी की कोई कमी नहीं है.
भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को खुलने वाली अपनी शाखाओं के लिए समयसारिणी बनाई है. (रॉयटर्स)
भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को खुलने वाली अपनी शाखाओं के लिए समयसारिणी बनाई है. (रॉयटर्स)
Lockdown: कोरोनावयरस (Coronavirus) से हुए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बैंक शाखाओं (Bank Branch) के बंद होने की अफवाहों को नकारते हुए वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा (Financial Services Secretary Debasish Panda) ने शुक्रवार को कहा कि ग्राहक सेवा शाखाएं लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं और नकदी की कोई कमी नहीं है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग ने लोगों से अनुरोध किया कि वे ग्राहक सेवाएं मुहैया कराने वाली बैंक शाखाओं के बंद होने की अफवाहों पर विश्वास न करें.
पांडा ने ट्वीट किया, ‘‘ग्राहक सेवा देने वाली बैंक शाखाएं चालू हैं और वे सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शाखाओं और एटीएम में पर्याप्त नकदी है. शाखा बंद होने की अफवाहों पर भरोसा न करें! हालांकि, ग्राहकों से बड़ी संख्या में बैंक शाखाओं में आने से बचने का अनुरोध किया गया है.
बैंक शाखाओं के कामकाज को सुचारू बनाने के लिए कई बैंक अपनी शाखाओं के कामकाज को तर्क संगत बना रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को खुलने वाली अपनी शाखाओं के लिए समयसारिणी बनाई है.
Custmr service Bank branches are operational & will continue to provide services. Sufficient cash across branches & ATMs! Don't trust rumours of branch closures! Custmrs requested to stagger arrival at Branches etc. #Lockdown21@PMOIndia @FinMinIndia @PIB_India @MIB_India
— Debasish Panda (@DebasishPanda87) March 27, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को आश्वासन दिया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीबों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत दी जाने वाले मदद सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी. पांडा ने कहा था कि जहां तक फंड ट्रांसफर आदि का सवाल है, जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैंकों के प्रमुखों से कहा था कि वे स्थानीय राज्य सरकार के साथ बातचीत कर कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही अपनी शाखाओं को खोलें.
06:27 PM IST