बैंक ऑफ बड़ौदा को हुआ जबरदस्त लाभ, NPA घटने से शानदार रहे नतीजे
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
बैंक का शुद्ध लाभ 19.72 प्रतिशत बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा. (फाइल फोटो)
बैंक का शुद्ध लाभ 19.72 प्रतिशत बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा. (फाइल फोटो)
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को जानकारी दी कि एनपीए की स्थिति में मामूली सुधार के साथ सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 19.7 प्रतिशत बढ़कर 425.38 करोड़ रुपया रहा. बैंक को पिछले साल की इसी अवधि में 355.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
शुद्ध लाभ में 19.7 फीसदी की बढ़ोतरी
बैंक ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है, 'शुद्ध लाभ 19.72 प्रतिशत बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा. साल दर साल के आधार पर बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 39.71 प्रतिशत बढ़कर 686 करोड़ रुपये रहा.'
कुल आय भी खासी बढ़ी
बैंक आफ बड़ौदा की जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही के दौरान कुल आय 13,429.95 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,490.39 करोड़ रुपये रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनपीए में गिरावट
बैंक ने कहा कि इस दौरान उसका नया एनपीए 2,281 करोड़ रुपये रहा. यह 7 तिमाहियों में सबसे कम रहा. बैंक की शुद्ध एनपीए 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में घटकर 4.86 प्रतिशत रह गया. इससे पिछली तिमाही में यह 5.40 प्रतिशत रही थी जबकि एक साल पहले सितंबर में समाप्ति दूसरी तिमाही में यह 5.05 प्रतिशत रही थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
08:30 AM IST