कैश ट्रांजैक्शन के अलावा बैंक ATM से मिलती हैं ये सुविधाएं, क्या आपको है इसकी जानकारी?
ज्यादातर लोगों को लगता है कि एटीएम से सिर्फ कैश ही निकाला जा सकता है. लेकिन कैश ट्रांजैक्शन के अलावा भी ऐसे कई काम हैं, जिन्हें एटीएम के जरिए किया जा सकता है.
आज बेशक डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) ने लेनदेन के तरीकों को काफी आसान बना दिया है, लेकिन फिर भी एटीएम की अहमियत अपनी जगह कायम है. कैश निकासी (Cash Transaction) के लिए लोग अब भी धड़ल्ले से एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि एटीएम (ATM) से सिर्फ कैश ही निकाला जा सकता है. लेकिन कैश ट्रांजैक्शन के अलावा भी ऐसे कई काम हैं, जिन्हें एटीएम के जरिए किया जा सकता है. अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है, तो यहां जान लीजिए इसके बारे में.
फंड ट्रांसफर की सुविधा
कैश निकासी के अलावा आप एटीएम के जरिए आप फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं- जैसे SBI ATM में एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में 40,000 रुपए प्रतिदिन कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा कई बैंक ATM से FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने की सुविधा भी देते हैं. ICICI बैंक ATM में यह सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए ICICI बैंक में आपका रेजिडेंट्स सेविंग्स या सैलरी अकाउंट होना चाहिए, साथ ही उसका डेबिट कार्ड व पिन होना भी जरूरी है.
पिन चेंज करने का विकल्प
आप जब एटीएम कार्ड के जरिए कैश ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 4 अंकों का एक पिन एंटर करना होता है. आप इस पिन को अगर बदलना चाहते हैं तो एटीएम मशीन में आपको ये सुविधा मिल जाती है.
चेक बुक रिक्वेस्ट
TRENDING NOW
अगर आपकी चेकबुक भर चुकी है और आपको इसकी जरूरत है तो आप चेकबुक की रिक्वेस्ट भी एटीएम के जरिए डाल सकते हैं. नई चेक बुक के लिए आवेदन करने के कुछ दिनों बाद ही चेक बुक आपके घर के पते पर पहुंच जाएगी.
ATM से लोन की सुविधा
अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आप एटीएम के जरिए भी ये काम कर सकते हैं. कुछ बैंक एटीएम से लोन की भी सुविधा देते हैं. ICICI बैंक और HDFC बैंक के ATM में यह सुविधा मौजूद है.
मोबाइल रीचार्ज की भी सुविधा
अगर आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां इंटरनेट की दिक्कत है, तो आप एटीएम जाकर मोाबइल रिचार्ज करा सकते हैं. SBI समेत कई अन्य बैंक हैं, जो अपने ATM में यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं, ATM में जाकर बिजली का बिल, पानी का बिल जैसे यूटिलिटी बिल्स का पेमेंट कर सकते हैं. SBI समेत कई बैंकों के ATM में यह सुविधा मौजूद है. ATM से क्रेडिट कार्ड का बिल भी भरा जा सकता है. इसके लिए आपको आपका क्रेडिट कार्ड नंबर पता होना चाहिए.
नकद जमा की सुविधा
ICICI, SBI समेत कई बैंकों के ATM में इस तरह की सुविधा मौजूद है. आप यहां से पैसे निकालने के साथ-साथ नकद जमा भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ATM मशीन में पैसे डालने होते हैं या फिर चेक से डिपॉजिट करना होता है. हालांकि डबल्यूएलए में नकदी जमा को स्वीकार करने की अनुमति नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:04 AM IST