मनी ट्रांजेक्शन में Aadhaar ऑथेंटिकेशन का कब-कब हुआ इस्तेमाल? आसानी से ऐसे जान सकते हैं
Aadhaar : कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आधार इनेबल्ड पेमेंट (Aadhaar Enabled Payment System) का भी इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर बैंक अकाउंट आज आधार से लिंक्ड हैं.
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है. (ज़ी बिज़नेस)
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है. (ज़ी बिज़नेस)
Aadhaar : आपके पास आधार (Aadhaar) नंबर है. आपके पास बैंक अकाउंट भी है. ज्यादातर बैंक अकाउंट आज आधार से लिंक्ड हैं. कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आधार इनेबल्ड पेमेंट (Aadhaar Enabled Payment System) का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर का कब औऱ कहां कितनी बार ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल हुआ है तो यह बेहद आसान है. आप यूआईडीएआई की वेबसाइट की मदद से यह आसानी से महज कुछ क्लिक्स पर जान सकते हैं. इससे आप यह भी जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है.
ऐसे जानें हिस्ट्री
- सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- होम पेज ओपन होने पर स्क्रॉल डाउन करें और Aadhaar Services सेक्शन में जाएं
- इस पेज पर भी स्क्रॉल डाउन करें और Authentication History सेक्शन पर क्लिक करें
(रॉयटर्स)
- अब आपके एक नया पेज होगा. इसमें आप अपने 12 अंकों वाला आधार नंबर डालें. अगर आपके पास 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडी है तो इस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं
- नंबर डालने के बाद ठीक नीचे सिक्योरिटी कोड कैप्चा के रूप में डालें और Send OTP पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलता है, उसे आगे ओपन हुए पेज पर सबसे नीचे के सेक्शन में डालना होता है.इससे पहले इसी पेज पर ऊपर की तरफ Authentication Type सेक्शन में किसी एक का चुनाव करना होता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- इसके ठीक नीचे किसी तारीख से कब तक की हिस्ट्री जाननी है, उसे डालना होता है. और फिर नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स तय करना होता है. इसकी अधिकतम लिमिट 50 है. ओटीपी सबसे नीचे आप डाल ही चुके हैं. इसके बाद Verify OTP पर क्लिक कर दें. आपके सामने अब पूरी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ओपन हो जाती है.
- पेज के आखिर में डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होता है. अगर आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
TAGS:
Written By:
सौरभ सुमन
Updated: Tue, Apr 28, 2020
11:32 AM IST
11:32 AM IST
नई दिल्ली