महज 500 रुपये में भी फ्लाइट अपग्रेड कराने का शानदार ऑफर, यात्रा होगी और सुखद
Upgrade the flight: इस ऑफर के तहत दो तरह से आप फ्लाइट अपग्रेड कर सकते हैं. कन्फर्म्ड अपग्रेड में आपको करेंट फ्लाइट में आपके निवेदन के आधार पर तुरंत बिजनेस क्लास या प्रीमियम इकोनॉमी में अपग्रेड कराने का विकल्प मिलता है.
बेहद आकर्षक शुल्क चुका कर आप बिजनेस क्लास या प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में फ्लाइट अपग्रेड कर सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)
बेहद आकर्षक शुल्क चुका कर आप बिजनेस क्लास या प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में फ्लाइट अपग्रेड कर सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)
जब आप फ्लाइट की टिकट पहले बुक कर लेते हैं तो इसे दूसरी कैटेगरी में अपग्रेड करना महंगा पड़ता है. इसके लिए आपको अधिक पैसे भी चुकाने होते हैं. कई बार इसमें काफी मुश्किलें भी आती हैं. लेकिन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन की संयुक्त एयरलाइन विस्तारा अपने यात्रियों के लिए न्यूनतम 500 रुपये के शुल्क पर भी सीट अपग्रेड या फ्लाइट अपग्रेड कराने का शानदार ऑफर लेकर आई है.
शानदार अनुभव कराएगा यह ऑफर
विस्तारा के इस ऑफर के तहत बेहद आकर्षक शुल्क चुका कर आप बिजनेस क्लास या प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में फ्लाइट अपग्रेड कर सकते हैं. इसमें आपको सिंगापुर एयरलाइन के द्वारा ट्रेंड किए क्रू मेंबर की तरफ से शानदार सर्विस, स्वादिष्ट व्यंजन और अन्य सेवाएं मिलेंगी. विस्तारा की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें आपको क्लास के आधार पर अलग-अलग शुल्क देना होगा.
दो तरह से होगा अपग्रेड
इस ऑफर के तहत दो तरह से आप फ्लाइट अपग्रेड कर सकते हैं. पहला कन्फर्म्ड अपग्रेड. दूसरा स्टैंडबाई अपग्रेड. कन्फर्म्ड अपग्रेड में आपको करेंट फ्लाइट में आपके निवेदन के आधार पर तुरंत बिजनेस क्लास या प्रीमियम इकोनॉमी में अपग्रेड कराने का विकल्प मिलता है. इसमें आपको केबिन मिलना तय है. इसी तरह स्टैंडबाई अपग्रेड में यात्रियों को कम पैसे में फ्लाइट अपग्रेड कराने का मौका मिलता है. हालांकि इसमें अपग्रेड होने की उपलब्धता सीमित है. इसमें आपको फ्लाइट की उड़ान भरने से 4 घंटे से लेकर 48 घंटे पहले तक में अपग्रेड कराने का मौका मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Enjoy the comfort of India’s only Premium Economy and the luxury of our Business Class by pre-purchasing cabin upgrades. Click here https://t.co/A6WkVIm6GO to know more! pic.twitter.com/yiNE491p4A
— Vistara (@airvistara) February 25, 2019
ऐसे करें अपग्रेड
- इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी में अपना टिकट बुक कराएं
- इसके बाद www.vistara.optiontown.com पर लॉग इन करें और upgrade your flight विकल्प को चुनें
- अब टिकट बुकिंग की डिटेल (पीएनआर या बुकिंग रेफ्रेंस, यात्री का अंतिम नाम, ईमेल आदि) डालें
-अब उस फ्लाइट को चुनें जिसके लिए आप अपग्रेड करना चाहते हैं
- इसके बाद प्रीव्यू देखें और शुल्क भुगतान करें
-आपको इसकी जानकारी आपके ईमेल पर दी जाएगी
-अगर किसी वजह से फ्लाइट अपग्रेड नहीं हुई तो आपके द्वारा चुकाया गया पैसा 5 दिनों में खुद ही आपके अकाउंट में आ जाएगा.
01:35 PM IST