VISTARA इस शहर के लिए 3 नवंबर से शुरू करेगी डेली डायरेक्ट फ्लाइट, अभी करा सकते हैं बुकिंग
VISTARA: विस्तारा अपने पैसेंजर्स को ऑन बोर्ड वायरलेस इनफ्लाइट इंटरटेनमेंट स्ट्रमिंग सर्विस के तहत अपने फेवरेट टीवी शो, मूवीज और पॉपुलर ट्यून्स प्रोवाइड कराती है. इस डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग आप चाहें तो दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी या ट्रैवल एजेंट से करा सकते हैं.
दिल्ली से खजुराहो के लिए भी 5 नवंबर से डेली फ्लाइट शुरू हो रही है. (जी बिजनेस)
दिल्ली से खजुराहो के लिए भी 5 नवंबर से डेली फ्लाइट शुरू हो रही है. (जी बिजनेस)
टाटा ग्रुप की घरेलू एयरलाइन VISTARA अब पटना के लिए 3 नवंबर से हर रोज डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. पैसेंजर्स इस फ्लाइट के लिए बुकिंग कर सकते हैं. एयरलाइन ने शुरुआती वन वे किराया 3099 रुपये (सभी टैक्स और चार्ज सहित) रखा है. फ्लाइट टिकट की बुकिंग आप एयरलाइन के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या www.vistaraworld.com पर कर सकते हैं.
ये है फ्लाइट का शेड्यूल
विस्तारी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर UK 715 3 नवंबर 2019 को दिल्ली से 18:15 बजे उड़ान भरेगी और यह 19:55 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह फ्लाइट नंबर UK 716, 3 नवंबर 2019 को पटना से 20:30 बजे उड़ान भरेगी और 22:20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
Introducing daily direct flights to #Patna from #Delhi, on India's Best Airline! Book now for flights commencing 3rd November 2019 with one way fares starting at INR 3,099 all-inclusive. Hurry! https://t.co/8SDnJb4SkJ pic.twitter.com/ey9AUfF1lS
— Vistara (@airvistara) September 30, 2019
विस्तारा अपने पैसेंजर्स को ऑन बोर्ड वायरलेस इनफ्लाइट इंटरटेनमेंट स्ट्रमिंग सर्विस के तहत अपने फेवरेट टीवी शो, मूवीज और पॉपुलर ट्यून्स प्रोवाइड कराती है. इस डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग आप चाहें तो दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी या ट्रैवल एजेंट से करा सकते हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विस्तारा इसके अलावा दिल्ली से खजुराहो के लिए भी 5 नवंबर से डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके लिए शुरुआती किराया 5499 रुपये (सभी चार्ज सहित) है. पैसेंजर्स इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं.
06:24 PM IST