VISTARA ने बेबी पैसेंजर्स को दिया ये खास तोहफा, मिलेगी ये आजादी, सफर होगा आसान
VISTARA: अगर कोई महिला अकेली अपने इन्फेंट चाइल्ड के साथ सफर कर रही है तो ऐसे में फ्लाइट के लैंड करने पर वह एयरलाइन से अराइवल असिस्टेंस ले सकती है, जो बिल्कुल फ्री है.
पैसेंजर के पास बेबी का बार्डिंग पास भी साथ में होना चाहिए. (जी बिजनेस)
पैसेंजर के पास बेबी का बार्डिंग पास भी साथ में होना चाहिए. (जी बिजनेस)
घरेलू एयरलाइन कंपनी विस्तारा अपने इन्फेंट चाइल्ड या बेबी पैसेंजर्स को एक खास तोहफा दिया है. इसके तहत अब कस्टमर अपने बच्चे के साथ 7 किलोग्राम तक अतिरिक्त बैगेज सफर में साथ ले जा सकेंगे. विस्तारा एयरलाइन ने इस सर्विस को Baby-On-Board नाम दिया है. एक्सेस बैगेज को साथ में फ्लाइट के अंदर या चेक-इन लगेज में भी ले जा सकते हैं. यह पूरी तरह से पैसेंजर पर निर्भर करेगा कि वह कैसे ले जाना चाहते हैं.
इन्फेंट चाइल्ड के साथ अकेली महिला को मिलेगी ये सुविधा
अगर कोई महिला अकेली अपने इन्फेंट चाइल्ड के साथ सफर कर रही है तो ऐसे में फ्लाइट के लैंड करने पर वह एयरलाइन से अराइवल असिस्टेंस ले सकती है, जो बिल्कुल फ्री है. इसमें अकेली महिला पैसेंजर को बैगेज क्लेम एरिया में VistaraWoman Flyer arrival assistance placards को पकड़ते हुए जाना होगा और उसे विस्तारा स्टाफ से रिक्वेस्ट करना होगा. स्टाफ टैक्सी तक महिला पैसेंजर का लगेज पहुंचा देगा. यह बिल्कुल फ्री सेवा है. हां, इसके लिए आपको रिक्वेस्ट डालना होगा.
With Vistara’s “Baby-On-Board”, we allow 7 kg baggage allowance (check-in or cabin) for the baby too, along with the peace of mind that you and your baby are in good hands. Visit https://t.co/xwiEiYMWz1 to know more. pic.twitter.com/7YhtxlEZkU
— Vistara (@airvistara) September 22, 2019
इन बातों का रखें ख्याल
विस्तारा की Baby-On-Board सर्विस सिर्फ घरेलू फ्लाइट्स के लिए है. यहां ध्यान रखना होगा कि बच्चे की उम्र फ्लाइट डिपार्चर के समय तक दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ हीयह ऑफर ग्रुप बुकिंग में वैलिड नहीं होगा. सिंगल पीस लगेज का वजन 32 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.
04:10 PM IST