इस तरह बुक करें Vistara एयरलाइंस का टिकट, ऑकर्षक छूट के साथ मिलेंगे कई ऑफर
अगर आप Vistara एयरलाइंस से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आप Vistara एयरलाइंस की वेबसाइट www.airvistara.com या Vistara mobile application (available on Apple iOS and Android) के जरिए टिकटों की बुकिंग करते हैं तो एयरलांइस आपको कई तरह के ऑफर देती है.
इस तरह बुक करें विस्तारा एयरलाइंस का टिकट, मिलेंगे आकर्षक ऑफर (फाइल फोटो)
इस तरह बुक करें विस्तारा एयरलाइंस का टिकट, मिलेंगे आकर्षक ऑफर (फाइल फोटो)
अगर आप Vistara एयरलाइंस से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आप Vistara एयरलाइंस की वेबसाइट www.airvistara.com या Vistara mobile application (available on Apple iOS and Android) के जरिए टिकटों की बुकिंग करते हैं तो एयरलांइस आपको कई तरह के ऑफर देती है. इसके तहत आपको जहां टिकट बुकिंग पर आकर्षक छूट मिल सकती है वहीं कई तरह की सुविधाएं भी मिल सकती हैं.
टिकट पर मिलेगा कैशबैक
Vistara एयरलांइस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर अगर आप मोबीक्विक ऐप के जरिए टिकट का पेमेंट करत हैं तो आपको 10 फीसदी सुपर कैश मिलता है जिसकी वैल्यू 1200 रुपये तक हो सकती है. लगभग 10 हजार का टिकट बुक करने पर आपको ये ऑफर मिलेगी. वहीं अगर आप 10 हजार रुपये से कम का टिकट बुक करते हैं तो आपको 600 रुपये तक की कीमत का सुपर कैश मिलेगा. ये ऑफर 31 दिसम्बर तक लागू है.
मिल रहे हैं खास ऑफर
Vistara सीनियर सिटिजन, छात्रों और सेना के जवानों को Special discounts का ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत इन लोगों को काफी आकर्षक दामों में टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लेकिन इस ऑफर के लिए टिकट विस्तारा एयरलांइस की वेबसाइट या ऐप से ही करना होगा.
TRENDING NOW
मिलता है इन सुविधाओं को फायदा
Vistara एयरलांइस की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर आपको विस्तारा प्रियॉरिटी सर्विसेज का फायदा मिलता है. इसके तहत आपको priority check-in, बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग की सुविधा मिलती है. ये सुविधा बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी ओर इकोनॉमी क्लास तीनों के लिए मिलती है.
टिकट कैंसिल करने पर नहीं लगेगा चार्ज
Vistara एयरलांइस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर आपको टिकटों की यात्रा तारीख बदलने या टिकट कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है. आप फ्लाइट के 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कर सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
12:21 PM IST