ब्रिटेन के PM Rishi Sunak पर पुलिस ने लगा दिया जुर्माना, कार में सीटबेल्ट नही पहनना पड़ गया भारी
Rishi Sunak Fined: ऋषि सुनक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी सरकारी कार में वीडियो बना रहे थे और उन्होंने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गलती पर लंकाशायर पुलिस ने उनपर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है.
Rishi Sunak Fined: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कार में सीटबेल्ट नहीं लगाना महंगा पड़ गया गया. यूके प्राइम मिनिस्टर को जुर्माने का सामना करना पड़ा है. दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी सरकारी कार में वीडियो बना रहे थे और उन्होंने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गलती पर लंकाशायर पुलिस ने उनपर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है.
"42 साल के शख्स पर लगा जुर्माना"
लंकाशायर कॉन्सटेबुलरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऋषि सुनक का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "आप जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें लंकाशायर में एक शख्स ने चलती गाड़ी में सीटबेल्ट नहीं लगाया है. इस मामले में जानकारी ली है और हमने लंदन के एक 42 साल के शख्स पर फिक्स्ड पेनाल्टी लगाई है."
Following the circulation of a video on social media showing an individual failing to wear a seat belt while a passenger in a moving car in Lancashire we have today (Friday, Jan 20) issued a 42-year-old man from London with a conditional offer of fixed penalty. pic.twitter.com/i2VJkFL2oL
— Lancashire Police (@LancsPolice) January 20, 2023
ऋषि सुनक ने मांगी माफी
ऋषि सुनक ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी उनके ऑफिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि "प्रधानमंत्री पूरी तरह से मानते हैं कि ये एक गलती थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं. वो बिल्कुल फिक्स्ड पेनाल्टी भरेंगे."
क्या है इस वीडियो में?
TRENDING NOW
यह वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. इसमें सुनक कार में बैठे हुए हैं और कोई और उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है. वो इसमें सरकार के लेवलिंग अप एजेंडा पर बात कर रहे है. कार के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियां भी चल रही थीं. दिलचस्प बात है कि इस वीडियो के साथ ही सुनक पर दूसरी बार जुर्माने का सामना कर रहे हैं. पिछले साल भी उनपर और बोरिस जॉनसन पर सरकारी नियम तोड़ने पर जुर्माना लगा था, जब सुनक, बोरिस और उनकी पत्नी के साथ 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में कोविड नियमों को तोड़ते हुए पार्टी करते पकड़े गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:59 AM IST