1 जनवरी से ये एयरलाइन इन शहरों के बीच शुरू कर रही है नॉन-स्टॉप डेली फ्लाइट, कहीं आपका शहर तो नहीं
निजी एयरलाइंस इंडिगो ने कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया है. एयरलाइंस ने 15 नवंबर से इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू की है.
यात्री इन मार्गों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
यात्री इन मार्गों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
हर कोई चाहता है कि फ्लाइट नॉन-स्टॉप हो तो सफर ज्यादा आरामदायक भी होगा और समय भी बचेगा. यात्रियों की इन्हीं ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए स्पाइसजेट अब कुछ शहरों के बीच और नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है. निजी क्षेत्र की एयरलाइन स्पाइसजेट 1 जनवरी 2019 से हैदराबाद-कोलकाता, हैदराबाद-पुणे और हैदराबाद-कोयम्बटूर के बीच प्रतिदिन नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
6 जनवरी से ये शहर जुड़ेंगे.
नए साल के पहले दिन से नई शुरुआत के बाद अगला पड़ाव भोपाल होगा. स्पाइसजेट की हैदराबाद से भोपाल की नॉन-स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत 6 जनवरी 2019 से होगी. इसी तरह हैदराबाद से शिरडी की भी नॉन-स्टॉप फ्लाइट 6 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी. यात्री इन मार्गों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
The City of Nizams is now just a hop away. SpiceJet is thrilled to introduce daily direct flights connecting Hyderabad to Kolkata, Pune and Coimbatore starting January 1st, 2019; Bhopal starting January 6th, 2019 & new flights from Hyderabad to Shirdi starting January 6th, 2019. pic.twitter.com/gdtmNfegXS
— SpiceJet (@flyspicejet) December 31, 2018
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इंडिगो ने भी जोड़े थे नए शहर
निजी एयरलाइंस इंडिगो ने कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया है. एयरलाइंस ने 15 नवंबर से इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू की है. कंपनी के मुताबिक यह उड़ान मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन इस मार्ग पर उपलब्ध है. इलाहाबाद में अगले साल के आरंभ में अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू कर शहर के लोगों को एक तरह से उपहार दिया है.
03:17 PM IST